Haryana News: हरियाणा में 22 जनवरी को रहेगा ड्राई डे, जानिए वजह
इसके अलावा, प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्कूलों में 2 घंटे के लिए कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। सोमवार को गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला के शिव मंदिर में पोछा लगाया और शास्त्री कॉलोनी के मंदिर में सफाई के बाद उन्होंने लोगों से भी मंदिरों की साफ-सफाई करने और मांस-मदिरा से दूर रहने को कहा।
मंदिर में सफाई के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में श्रीराम जी की प्रतिमा के 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा होने तक आमजन ‘अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों, शिवालयों व गुरुद्वारों की सुबह-शाम साफ-सफाई करें।
इसमें विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के साथ-साथ राज्य के गवर्नर बंडारु दत्तात्रेय और पंजाब के गवर्नर बनवारी पुरोहित भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने राज्य के करीब 2 हजार श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जाने का कार्यक्रम तय किया है। प्रदेश की जनता 9 व 10 फरवरी को भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए अयोध्या जा सकेगी।