Haryana News: हरियाणा में एक्शन में डीटीपी विभाग, अवैध निर्माणों पर जमकर चलाया पीला पंजा

Haryana News: हरियाणा के नूंह जिला योजनाकार विभाग की टीम ने पुन्हाना में डूडौली, नकनपुर व घीड़ा गांव से लगते हुए रकबे में बनी दुकानों व अवैध कालोनी पर पीला पंजा चलाया।
जिला नगर योजनाकार बिनेश कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में तीन कालोनियों में अवैध निर्माण गिराए गए। इस दौरान डीटीपी टीम के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
विभाग की टीम ने बिना सरकार के अनुमति के कालोनियां काटने तथा अवैध निर्माण करने पर लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि जिले में बडी संख्या में अवैध कालोनियां बनाए जाने की काफी शिकायतें मिल रही हैं। जिसको लेकर लेकर विभाग द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
विभाग की टीम ने पुलिस को साथ लेकर तोड-फोड अभियान चलाया। विभाग की तोड़-फोड़ की कार्रवाई शाम तक जारी रही। जिसके तहत होडल-नगीना रोड पर एसडीवीएन स्कूल के पास बनी तीन कालोनियों में बनी 25 दुकानें, 10 डीपीसी पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ढहाया गया।
इन कालोनियों को काटने वाले लोगों को विभाग द्वारा पहले ही नोटिस दे दिया गया था। वहीं, अवैध कालोनी बना रहे प्रापर्टी डीलरों को भी बिना अनुमति के प्लाट काटने व निर्माण ना करने की चेतावनी भी दी गई है। अगर इसके बाद भी ये लोग बाज नहीं आते हैं तो उनके विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया जाएगा।