Haryana News: हरियाणा में नहीं थम रहा विदेश भेजने के नाम पर ठगी का खेल, 24 लाख लेकर थमाया नकली वीजा-टिकट

Haryana News: हरियाणा के जींद जिले के गांव धनौरी में एक युवक को आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 24 लाख रुपए हड़प लिए।
इसके बदले नकली वीजा और नकली टिकट थमा दी।
गढ़ी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दिल्ली निर्माण विहार निवासी 3 लोगों के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव धनौरी निवासी मनोज पुत्र भलेराम ने बताया कि वह विदेश जाने का इच्छुक था।
उसका संपर्क दीपेश चक्रवेदी से हुआ, जिसने ऑफिस नई दिल्ली के निर्माण विहार में मधुबन रोड शकरपुर, जैन मंदिर के सामने बनाया हुआ है।
उसके साथ ही संजीव तोमर और उसकी पत्नी निशा तोमर भी काम करते थे।
दीपेश ने उससे ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए 24 लाख रुपए की डिमांड की।
उसने तीन बार अलग-अलग किस्तों में चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया।
24 लाख रुपए लेने के बाद उसने कहा कि जल्द ही उसका वीजा और टिकट मिल जाएगी।
कई दिनों तक वीजा नहीं आया तो उसने उस पर दबाव बनाया। इसके बाद दीपेश ने वीजा और टिकट उसके पास भेज दी।
Also Read - सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
फ्लाइट के समय पर वह नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो वहां जाकर पता चला कि उसका वीजा भी नकली है और टिकट भी नकली है।
वहां उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है।
वापस आने के बाद दीपेश से संपर्क साधने की कोशिश की तो नंबर स्विच ऑफ मिले।
उसके ऑफिस पर आकर चेक किया तो ऑफिस भी बंद मिला
गढ़ी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दीपेश, संजीव और निशा के खिलाफ जालसाजी करने, नकली दस्तावेज बनाने, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।