Haryana News: इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिया ये आदेश

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News: इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिया ये आदेश

eg


 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपितों का एक हफ्ते का रिमांड को और बढ़ा दिया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी।

कोर्ट ने बढ़ाई सात दिनों की रिमांड

मामले की सुनवाई स्पेशल न्यायाधीश सूर्य प्रताप सिंह की अदालत में चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने यमुनानगर में पिछले सप्ताह सौ घंटे से अधिक चली छापामारी के बाद अभय चौटाला के समधी व इनेलो से पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके करीबी कारोबारी कुलविंदर राणा को गिरफ्तार किया था। ईडी की तरफ से नौ जनवरी को अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को सात दिन का और रिमांड दे दिया है।

छापेमारी में मिला करोड़ों रुपये का कैश और हथियार

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में INLD के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) और उसके सहयोगी के घर पर करोड़ों रुपयों का खजाना भी मिला है। ईडी ने पांच करोड़ रुपये कैश (5 Crore Cash), चार विदेशी निर्मित हथियार, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 4-5 किलोग्राम सोना बरामद किया है। आईएनएलडी विधायक दिलबाग सिंह का अभय चौटाला से खास संबंध है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National