Haryana News: हरियाणा में सरकारी स्कूल नहीं होंगे बंद, सीएम मनोहर लाल ने लिया बड़ा फैसला

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News: हरियाणा में सरकारी स्कूल नहीं होंगे बंद, सीएम मनोहर लाल ने लिया बड़ा फैसला

c


 

हरियाणा में 832 सरकारी स्कूलों को मर्ज करने के फैसले को लेकर सरकार बैकफुट पर आती दिख रही है। इसे फिलहाल होल्ड कर दिया गया है। सीएम मनोहर लाल ने इसकी फाइल तलब कर ली है। इसी साल पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में सरकार के फैसले से कोई सियासी नुकसान न हो, इसलिए CM खुद इस मुद्दे की कमान संभाल रहे हैं।

सरकार के सूत्रों के मुताबिक सरकार अब इस फैसले को टाल भी सकती है, ताकि विरोधी पार्टियों को एजुकेशन के नाम पर कोई मुद्दा न मिल सके। इससे पहले सरकार ने इन स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मर्ज करने की पूरी तैयारी कर ली थी। इसके लिए 7,349 बच्चों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई थी।

वहीं पहले मर्ज स्कूलों के बच्चों के लिए सरकार ट्रांसपोर्ट सुविधा देने की तैयारी में है। जिसमें स्कूल वाहन का प्रबंध करेगा। अगर ऐसा न हुआ तो सरकार बच्चों के किराए की भरपाई करेगी।

सरकार की ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी की अहम बातें...

पहले मर्ज स्कूलों के बच्चों को ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी
सरकार ने पहले मर्ज किए स्कूलों के बच्चों और उनके अभिभावकों की नाराजगी दूर करने की भी रणनीति बना ली है। इसके लिए उन्हें ट्रांसपोर्टेशन सुविधा देने की तैयारी है। सरकार का प्लान है कि इसमें 3 KM की दूरी वाले सभी स्टूडेंट्स को स्कूलों की ओर से ट्रांसपोर्ट की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

इसके लिए स्कूल मुखिया और मैनेजमैंट कमेटी को अधिकृत किया गया है। इसमें सबसे अहम बात यह है कि विभाग की ओर से वाहन खर्च के लिए अलग से स्कूल के खातों में पैसे दिए जाएंगे।

फरवरी से फ्री ट्रांसपोर्ट शुरू करने की तैयारी
फ्री ट्रांसपोर्ट सुविधा देने के लिए सरकार ने फरवरी महीने की तैयारी कर ली है। इसमें स्कूली वाहनों को किराए पर लेने का काम स्कूल चीफ का होगा, जिसमें हरियाणा रोडवेज की बसों से लेकर ऑटो तक शामिल किए जाएंगे।

परिवहन सुविधा को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की ओर से सभी निदेशकों सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो अगले महीने से बच्चों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

बच्चे किराया देकर जाएंगे तो सरकार करेगी भरपाई
सरकार ने यह भी योजना बनाई है कि अगर मर्ज हो चुके स्कूल के किसी बच्चे को ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं मिलती तो वह खुद अपने किराए पर स्कूल आ-जा सकता है। सरकार बाद में सीधे उनके खाते में पैसे ट्रांसफर कर देगी ताकि उन पर स्कूल मर्जर का आर्थिक बोझ न पड़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National