Haryana News: हरियाणा में युवती के साथ पहले घर-होटल में बनाए संबंध, फिर शादी कर घर से निकाला
पीड़िता ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत सौंपी। अंबाला की बलदेव नगर थाना पुलिस ने युवक व मां-बाप पर FIR दर्ज की है। अंबाला सिटी के बलदेव नगर निवासी युवती ने बताया कि जब वह 2 साल की थी तो उसकी माता का 25-26 साल पहले देहांत हो गया था। छोटा भाई दिल का मरीज है। पिता ऑटो चला कर परिवार का पालन पोषण करता है।
युवती ने बताया कि अगस्त 2022 में उसके भाई को PGI रोहतक में भर्ती कराया था। यहां उसकी मुलाकात झज्जर के एक गांव निवासी राहुल चाहर से हुई। राहुल का पिता भी पीजीआई में दाखिल था। राहुल उसे सुबह-शाम मिलता रहा। उसे कहा कि कोई दवाई लानी हो तो मुझे बता देना।
आरोपी ने एक-दो बार दवाई लाने में भी मदद की। उसकी राहुल से अच्छी जान पहचान हो गई। युवती ने बताया कि इलाज के बाद 15 नवंबर 2022 को उसके भाई को छुट्टी मिल गई थी। आरोपी राहुल भी रोहतक से उसके भाई को छोड़ने के लिए उनके घर अंबाला सिटी आया था। उस दिन उसके पिता काम पर गए हुए थे। यहां राहुल ने घर पर चाय-पानी पिया।
जब पड़ोसी उसके भाई से मिलने के बाद चले गए तो राहुल ने अकेली का फायदा उठा पहले अश्लील हरकत की। उसने विरोध भी किया, लेकिन आरोपी ने उसकी मजबूरी का फायदा उठा बंद कमरे में शारीरिक संबंध बनाए। जब वह राहुल चाहर से छूट कर कमरे से बाहर आई। उसने अपने भाई को इसलिए यह बात नहीं बताई, क्योंकि वह दिल का मरीज था।
उस दौरान राहुल ने उसे कहा कि यह बात किसी को नहीं बतानी। मैं अपने माता-पिता को मना कर तुमसे शादी करूंगा। उसने राहुल से कहा था कि अगर आप शादी कराने को तैयार हों तो अपने माता-पिता से बातचीत कर लें। उसी दिन राहुल उसके घर से चला गया। एक-दो दिन बाद राहुल ने उसके पास कॉल की।
आरोपी ने अपने माता-पिता की बातचीत करवाई, जिन्होंने पूरा आश्वासन दिया कि हम राहुल के साथ आपकी शादी कराने को तैयार हैं। पीड़िता ने बताया कि उसके बाद उसे राहुल पर विश्वास हो गया। राहुल ने उसे कई बार रोहतक बुलाया। यहां, एक होटल में शारीरिक संबंध बनाए।
जबकि उसने राहुल को कहा था कि शादी से पहले शारीरिक संबंध ठीक नहीं, लेकिन राहुल कहने लगा कि मेरी उम्र अभी 21 साल पूरी नहीं हुई, जिस कारण हम कोर्ट मैरिज नहीं कर सकते। पीड़िता ने बताया कि लीव इन रिलेशनशिप के डॉक्यूमेंट्स राहुल ने 26 नवंबर 2022 को रोहतक में तैयार कराए।
उस दौरान राहुल के पिता व उसकी माता भी मिले थे। जिन्होंने कहा कि हम आप दोनों की शादी से सहमत हैं। पीड़िता ने बताया कि उसके बाद राहुल ने उसे रोहतक में किराए के एक कमरे में रखा। यहां वे 3 माह रहे। उस दौरान राहुल ने किराए के कमरे पर ही पंडित को बुला फेरे लिए। कुछ समय बाद राहुल उसे अपने साथ अपने गांव ले गया।
यहां, वो राहुल के साथ 7-8 महीने बतौर पति-पत्नी रहे। इसके बाद राहुल व उसके माता-पिता ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। पिछले साल अक्टूबर में घर से निकाल दिया। आरोपियों ने उसे कहा कि हमने तो अपने बचाव में तुझे यहां रखा था, ताकि तू कोई रेप का केस न कर दे। वह अभी तक भी इंतजार में रही कि ताकि राहुल उसे अपना ले, लेकिन आरोपी धमकी देते हैं कि दोबारा घर में आ गई तो तुझे व तेरे परिवार को खत्म कर देंगे।
पीड़िता ने आरोप लगाए कि राहुल ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी शादी का झांसा देकर दुराचार करता रहा। उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। बलदेव नगर थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 498-A, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।