Haryana News: हरियाणा में जेजेपी ने बूथ स्तर पर खड़ी की युवाओं की फौज
सुनील राणा ने युवा जेजेपी के पदाधिकारियों और बूथ योद्धाओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए वे बूथ स्तर में पार्टी के साथ नए मजबूत साथियों को जोड़े। साथ ही घर-घर जाकर गठबंधन सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों और पार्टी की नीतियों को पहुंचाएं ताकि आम जन सरकार की नीतियों का फायदा उठा सके। बैठक में इसराना हलके के 202 बूथ योद्धाओं ने हिस्सा लिया और प्रोजेक्टर और वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से पार्टी की नीतियों, सरकार के कार्यक्रमों और चुनावी रणनीति के बारे में समझा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बूथ योद्धाओं के समक्ष अपने विचार रखे और उन्हें चुनावी साल में निष्ठा और सजगता के साथ काम करने को कहा।
जेजेपी युवा प्रभारी सुनील राणा ने कहा कि किसी संगठन की कामयाबी और प्रदेश की प्रगति के पीछे युवाओं का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी और मेहनत के चलते जेजेपी आज गठबंधन सरकार में हिस्सेदार बनकर प्रदेश हित में निरंतर कार्य कर रही है। सुनील ने कहा कि आज युवाओं की मेहनत का ही परिणाम है कि जेजेपी हरियाणा के प्रत्येक बूथ पर मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर जेजेपी का युवा योद्धा होना संगठन की ताकत को दर्शा रहा है और आने वाले चुनावों में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। इस दौरान जेजेपी राष्ट्रीय सचिव सुरेश काला, जेजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह कादियान, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र धौला, युवा जिला अध्यक्ष टीपू पोड़िया, पूर्व प्रत्याशी इसराना दयानंद उरलाना, इसराना हलका अध्यक्ष बलकार देशवाल व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।