Haryana News: गुरुग्राम की मॉडल मर्डर के मामले में नए खुलासे, जानिए अब तक की कहानी

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News: गुरुग्राम की मॉडल मर्डर के मामले में नए खुलासे, जानिए अब तक की कहानी

s


 

हरियाणा के गुरुग्राम में गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस जांच में नए खुलासे हुए हैं।

 जनवरी को पुलिस पहली बार जब होटल सिटी पॉइंट गई तो लाश वहीं थी। मगर, वे उस कमरे में नहीं गए। उनके लौटने के बाद लाश को BMW में ठिकाने लगाने के लिए भेजा गया।

यही नहीं, DD03K240 नंबर की जिस BMW कार में दिव्या की लाश काे ठिकाने लगाने भेजा गया, वह भी अभिजीत की नहीं है।

वह वेस्ट दिल्ली के अजय मेहता के नाम पर है। उसने यह गाड़ी 20 लाख में अपने पास गिरवी रखी थी।

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक मॉडल की हत्या का आरोपी अभिजीत 15 साल से गैंगस्टर बिंदर गुर्जर के टच में था। वह बिंदर के बच्चों की पढ़ाई को फाइनेंशियली सपोर्ट करता था।

DCP क्राइम विजय प्रताप ने यह भी कहा कि जब दिव्या जेल से बाहर निकली तो उसने अभिजीत की बात जेल में बंद बिंदर गुर्जर से कराई। बिंदर गुर्जर के कहने पर ही उसने दिव्या को भी पैसे देने शुरू किए।

बिंदर गुर्जर मॉडल के पुराने गैंगस्टर बॉयफ्रेंड संदीप गाडोली का जानी-दुश्मन था।

जिसका फेक एनकाउंटर में कत्ल किया गया था। अभिजीत ने पुलिस को यह भी कहा कि वह अब तक दिव्या को 6 लाख रुपए दे चुका था। अब वह ज्यादा रुपए ऐंठने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी।

पटियाला बस स्टैंड से बरामद की गई BMW गाड़ी। जिसे खोलने के बाद उसमें दिव्या की डेड बॉडी नहीं मिली।

अभिजीत इंजीनियर, 2 केस दर्ज
डीसीपी ने बताया कि अभिजीत इंजीनियर रहा है। उसने NIT कुरुक्षेत्र से 1989 में इंजीनियरिंग की। पिछले कुछ समय से वह होटल बिजनेस चला रहा है।

उस पर गुरुग्राम के सेक्टर 14 थाने में मारपीट और दिल्ली के कोटला में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है।

पहले होटल गई पुलिस खाली लौट आई
गुरुग्राम पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि उनकी जो टीम पहले जांच करने गई थी, वह खाली हाथ लौटी थी।

DCP क्राइम ने बताया कि अभिजीत ने 2 जनवरी को सुबह 5 बजे दिव्या को गोली मारी। पुलिस को इस हत्या की जानकारी 2 जनवरी की रात 9 बजे मिली। दिव्या की लाश घसीटकर ले जाने की CCTV रात 10:44 बजे की है।

पुलिस इससे पहले वहां गई थी। होटल सिटी पॉइंट लीज पर लेकर चला रहे व्यक्ति ने पुलिस को हत्या की सूचना दी।

उसने बताया कि होटल में कुल 39 कमरे हैं। अभिजीत के लिए कमरा नंबर 114 हमेशा बुक रहता है। पुलिस वहां गई और रूम नंबर 114 खंगाल कर लौट आई, जबकि दिव्या और अभिजीत रूम नंबर 111 में ठहरे थे।

इसके बाद जब पुलिस दोबारा गई तो तब तक लाश ठिकाने लगा दी गई थी। अगर पुलिस होटल के बाकी कमरे खंगाल लेती तो उसी वक्त लाश बरामद की जा सकती थी। DCP क्राइम ने कहा कि चूक की जांच करेंगे।

दिव्या की लाश को कंबल में लपेट कर घसीटकर ले जाते होटल के नौकर हेमराज और ओमप्रकाश।

दिव्या का परिवार बोला- एक फोन अभी गायब
डीसीपी ने कहा कि पुलिस को अभी 2 मोबाइल बरामद हुए हैं। इनमें एक अभिजीत और दूसरा दिव्या का है।

दिव्या की बहन का कहना है कि उसके पास एक और मोबाइल था, जो गायब है। पुलिस को शक है कि उसी मोबाइल में अभिजीत से जुड़ी अश्लील तस्वीरें हो सकती हैं,

जिनके बारे में वह दिव्या पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा रहा है।

मॉडल के मर्डर केस में अभी तक होटल मालिक अभिजीत के अलावा लाश घसीटकर ले जाने वाले 2 नौकर पकड़े गए हैं।

गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड हत्याकांड में अब तक क्या-क्या हुआ

1. 2 जनवरी की रात को मॉडल दिव्या की हत्या का खुलासा हुआ। जिसमें पता चला कि होटल सिटी पॉइंट के मालिक अभिजीत ने उसे गोली मारकर कत्ल किया।

इसके बाद 2 सीसीटीवी फुटेज सामने आए। एक में 2 व्यक्ति उसकी लाश को घसीटते हुए दिख रहे हैं। दूसरे में वह होटल में एंट्री करती नजर आ रही है।

2. इसी दिन पुलिस को पता चला कि दिव्या की लाश को BMW गाड़ी में ठिकाने लगाने के लिए भेजा गया है। लाश ले जाने वाले अभिजीत के साथी हैं। लाश को घग्गर नदी में बहाने का शक है।

3. पुलिस ने 3 जनवरी को अभिजीत और लाश घसीटकर ले जाने वाले होटल के 2 नौकरों हेमराज और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभिजीत ने कहा कि दिव्या के पास उसकी कुछ अश्लील फोटो थी, जिससे वह ब्लैकमेल कर रुपए मांग रही थी। उसने फोटो डिलीट करने को कहा तो दिव्या ने मोबाइल का पासवर्ड नहीं दिया। जिसके बाद उसने दिव्या को गोली मार दी।

4. गुरुग्राम पुलिस को पता चला कि दिव्या की डेड बॉडी ले जाने वाले मोहाली का बलराज गिल और हिसार का रहने वाला रवि बांगा है। दिव्या का कत्ल कर अभिजीत ने बलराज को फोन किया था। जो रवि को साथ लाया और दोनों BMW में दिव्या की लाश लेकर चले गए।

5. 4 जनवरी को पुलिस ने दिव्या की लाश ठिकाने में इस्तेमाल हुई BMW को पंजाब में पटियाला के बस स्टैंड से लावारिस बरामद कर लिया। हालांकि उसके अंदर दिव्या की डेड बॉडी नहीं मिली।

6. मॉडल मर्डर केस से जुड़े 3 और वीडियो सामने आए।

पहले वीडियो में दिव्या अभिजीत और एक अन्य व्यक्ति के साथ होटल रिसेप्शन पर खड़ी और फिर कमरे में जाती दिखी। दूसरे में लाश को साथियों को देने के बाद अभिजीत आता दिखाई दे रहा है। तीसरे में दिव्या की लाश घसीटकर ले जाते हुए होटल के नौकर नजर आ रहे हैं।

गुरुग्राम मॉडल मर्डर केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

पटियाला में BMW मिली, इसमें मॉडल की लाश नहीं:बॉयफ्रेंड गाडोली के दुश्मन गैंगस्टर गुर्जर के टच में थी दिव्या;होटल मालिक से बात कराई थी

गुरुग्राम में कत्ल की गई गैंगस्टर संदीप गाडोली की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की लाश अभी तक नहीं मिली है। होटल सिटी पॉइंट के मालिक ने गोली मारकर हत्या के बाद लाश को BMW कार में ठिकाने लगाने के लिए भेजा था। उसके 2 साथी बलराज और रवि लाश लेकर गए थे। पुलिस ने पंजाब में पटियाला के बस स्टैंड से BMW गाड़ी बरामद कर ली है

गुरुग्राम में गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड की हत्या:होटल मालिक ने गोली मारी, BMW में लाश ठिकाने लगवाई; बोला- अश्लील फोटो से ब्लैकमेल करती थी

हरियाणा के गुरुग्राम में होटल मालिक ने गैंगस्टर संदीप गाडोली की मॉडल गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या कर दी।

इसके बाद उसकी लाश को BMW कार में डाला और 2 साथियों को 10 लाख रुपए देकर ठिकाने लगाने के लिए भेज दिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National