Haryana News: हरियाणा के पहले अपराधी पर लगा NSA, श्यामू जेल से निकलते ही कर देता नया क्राइम

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News: हरियाणा के पहले अपराधी पर लगा NSA, श्यामू जेल से निकलते ही कर देता नया क्राइम

x


 Haryana News: हरियाणा के गैंगस्टर राजकुमार उर्फ श्यामू को रोहतक पुलिस ने नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। रोहतक SP हिमांशु गर्ग का दावा है कि यह हरियाणा में पहला NSA का केस है। 

श्यामू रोहतक के खिड़वाली गांव का रहने वाला है। 2011 में उसने क्राइम की दुनिया में कदम रखा। वह नए युवकों को लालच देकर गैंग में शामिल कर रहा था। वह जेल से बाहर आते ही नई वारदात को अंजाम देता था।

श्यामू पर हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगरेप, जबरन वसूली, मारपीट, आपराधिक साजिश, अवैध हथियार रखने सहित 12 मामले रोहतक, झज्जर, गोहाना में दर्ज हैं। NSA 1980 की धारा (3)2 के तहत उसे हिरासत में लेने के बाद रोहतक जेल भेज दिया गया है।

लॉरेंस गैंग के ही सिंडिकेट मेंबर गैंगस्टर विक्की बॉक्सर और राजकुमार उर्फ श्यामू ने एक समय साथ मिलकर कई बड़े क्राइम किए। 2016 में दोनों ने रोहतक में संजीत विद्रोह गैंग के मनीष भंडारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।

जिंदराण गांव में हुए गैंगवार में विक्की बॉक्सर और राजकुमार PGIMS से एंबुलेंस को हायर कर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। जिससे मनीष भंडारी को किसी तरह का शक न हो। इसके बाद राजकुमार का नाम क्राइम में बढ़ता चला गया।

रोहतक पुलिस के मुताबिक, राजकुमार उर्फ श्यामू ने अपने साथियों के साथ मिलकर गद्दी खेड़ी निवासी आशीष पर जानलेवा हमला किया था। थाना बहुअकबरपुर में इसका मामला दर्ज है।

केस के अनुसार, आशीष की बसंतपुर गांव के अजय के साथ दोस्ती है। करीब 7 से 8 महीने पहले खिड़वाली के राहुल उर्फ बाबा और मोखरा निवासी प्रवीण ने अजय के पैर तोड़ दिए थे। आशीष अजय के पास आता-जाता रहता है। 

इसी बात को लेकर 7 मार्च को प्रवीण व राहुल ने आशीष के पास फोन कर अजय के पास आना-जाना छोड़ने को कहा और बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दी।

8 मार्च 2023 को 20 से 25 लड़के आशीष के घर आए। आशीष जैसे ही घर से बाहर निकला तो युवकों ने गेट के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आशीष ने बचाव करते हुए अंदर भाग गया। युवक गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। 

घटनास्थल से पुलिस द्वारा 25 खोल बरामद किए गए थे। इस मामले में पुलिस ने राजकुमार उर्फ श्यामू को 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। एक सितंबर को उसे कोर्ट से जमानत मिल गई।

SP हिमांशु गर्ग ने बताया कि श्यामू रेगुलर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा। नए लड़कों को भी वह अपराध की दुनिया में शामिल कर रहा है। उन्हें झांसे में लेकर उसने कई क्राइम कराए। उसने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर दहशत फैलाई। 

जमानत पर आने के बाद उसने कई क्राइम किए। रोहतक ASP मेधा भूषण ने कहा कि श्यामू पर हमने NSA एक्ट के सेक्शन 3 के सब सेक्शन 2 में कार्रवाई की है। ऑर्डर एक्जीक्यूट करने के बाद उसे सुनारिया जेल में डाल दिया गया है। हमारे रिकॉर्ड के हिसाब से उस पर 12 केस हैं। 

यह बार-बार जमानत पर बाहर आकर दोबारा वही क्राइम करने लगता था। कुछ दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था। इसे रोकना मुश्किल हो रहा था, जिस वजह से उसे फायरिंग और मारपीट के केस में पब्लिक ऑर्डर में उसे NSA के तहत डिटेन किया गया है। वह लोगों से पैसे मांगकर परेशान करता था। अभी हमारी यह शुरुआत है, आगे और भी क्रिमिनल्स पर एक्शन लेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National