Haryana News: हरियाणा में अब 2000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पंचायत को मिलेगा अनुदान, दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News: हरियाणा में अब 2000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पंचायत को मिलेगा अनुदान, दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी

Haryana News: हरियाणा में अब 2000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पंचायत को मिलेगा अनुदान, दुष्यंत चौटाला ने दी जानकारी


 Haryana News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि गांव के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने बजट में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है, पहले जहां 1200 रुपये प्रति व्यक्ति के आधार पर सरकार की तरफ से पंचायत को अनुदान मिलता था, वहीं अब 2000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से पंचायत को विकास कार्यों के लिए अनुदान मिलेगा।

वे वीरवार को हिसार जिला के  उकलाना शहर, गांव सुरेवाला, गांव खरक पुनिया, राजली, गांव खेड़ी बर्की तथा गांव रायपुर आदि गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक के साथ उकलाना के रेस्ट हाउस का भी शिलान्यास किया। रेस्ट हाउस के निर्माण पर 11 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

उप-मुख्यमंत्री ने उकलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव खरक पूनिया में कम्युनिटी सेंटर व स्कूल का गेट बनाने की घोषणा की। इसके अलावा पीएचसी के लिए सर्वे करवाए जाने के भी निर्देश दिए। बरवाला विधानसभा के राजली गांव में उन्होंने ग्राम सचिवालय, पार्क बनाने के साथ-साथ गांव के बैंक की बिल्डिंग ठीक करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से उप-मुख्यमंत्री ने गांव खेड़ी बर्की तथा रायपुर में ग्रामवासियों द्वारा रखी गई अनेक मांगों को पूरा करने की घोषणा की। श्रम मंत्री अनूप धानक ने विभिन्न गांवों के लिए की गई घोषणाओं पर उप-मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उकलाना हलके का कायाकल्प हुआ है। क्षेत्र के अनेक गांवों में पेयजल तथा सिंचाई के लिए जल की कमी दूर हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National