Haryana News: इंटरनेशनल पहलवान के फेक वायरल वीडियो पर साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सरकार को घेरा, कहा कि बदनाम करने का जोर लगा लें…

Haryana News: इंटरनेशनल पहलवान के सोशल मीडिया पर वायरल हुए फेक अश्लील वीडियो पर बाकि पहलवान भी सामने आए है। साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर विडियो में सरकार को घेरते हुए कहा कि कितना ही बदनाम करने का जोर लगा लें, लेकिन हम भी न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे। इसके बाद पहलवानों का कहना है कि ये सब IT सेल बदनाम करने का काम कर रहा है, लेकिन इतना सब हो जाने के बाद भी सरकार पता नहीं क्या कर रही है।
इंटरनेशनल रेसलर अंशु मलिक का चेहरे लगाकर एक फेक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। कल यानि 19 सितंबर को अंशु मलिक ने भी अपने सोशल मीडिया से रोते हुए अपनी बात रखते नजर आईं।
अंशु मलिक वीडियो में कहती
मेरा इस वीडियो से कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद मुझ पर गंदे कमेंट्स किए जा रहे हैं। मैं किसी बड़ी साजिश का शिकार हुई हूं। मैं और मेरा परिवार मेंटल ट्रॉमा से गुजर रहे हैं।
वहीं इस सब के बीच साक्षी मलिक भी खुलकर सोशल मीडिया बोली कि हमने जो आंदोलन शुरू किया था वो बहन-बेटियों को न्याय दिलाने के लिए शुरू किया था। साक्षी का कहना है कि ये सब कुछ दोनों पहले मेरे बारे में भी अफवाह फैलाई थी।
उसी आरोपी पक्ष की IT सेल तीन-चार दिनों से एक अश्लील वीडियो वायरल कर रही है। साक्षी मलिक ने कहा कि वीडियो में जिस महिला पहलवान के होने का दावा किया गया है वो गलत है, उसका वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है।
विनेश फोगाट की सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा
आज लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण को पेश किया। इस बिल के दोनों सदनों में पारित होने के बाद लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 181 हो जाएगी।
इस बिल को लाने के लिए मैं सरकार को बधाई देने के साथ-साथ ये पूछना चाहती हूं कि सरकार महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण जैसे व्यक्ति को संरक्षण दे रही है।
दो दिन पहले देश की एक महिला पहलवान को बदनाम करने के लिए उसके नाम से फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जाती है। सरकार कहां सो रही है।
क्या उस महिला पहलवान को सरकार न्याय दिला पाएगी। सरकार न केवल बृजभूषण जैसे इंसान को बचा रही है, बल्कि उस जैसी मानसिकता के लोगों को बढ़ावा दे रही है।
बिल आने के बाद उम्मीद करूंगी की जो 181 महिला सांसद संसद में बैठेंगी वो महिलाओं के सम्मान के लिए लड़ेंगी और महिलाओं के साथ खड़ी होंगी।