Haryana News: हरियाणा में सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2024 के लिए 26 दिसम्बर से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News: हरियाणा में सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2024 के लिए 26 दिसम्बर से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

a



Haryana News:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा के परिणाम में जिन परीक्षार्थियों का परिणाम कम्पार्टमैंट घोषित हुआ एवं जो परीक्षार्थी आंशिक/पूर्ण विषय अंक सुधार,अतिरिक्त विषय व Additional Qualified की परीक्षा देना चाहते हैं, वे विद्यार्थी  स्वयंपाठी परीक्षार्थी मार्च-2024 की परीक्षा हेतु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से 26 दिसम्बर से 01 जनवरी, 2024 तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी(मुक्त विद्यालय) परीक्षा मार्च-2024 के (सी०टी०पी०/ओ०सी०टी०पी०/ रि-अपीयर /आंशिक/पूर्ण अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय श्रेणी) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से 26 दिसम्बर से 01 जनवरी, 2024 तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हंै।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जो सैकेण्डरी/ सीनियर सैकेण्डरी(मुक्त विद्यालय) मार्च-2024 (फ्रैश श्रेणी) की परीक्षा, जिसके आवेदन की अन्तिम तिथि 17 दिसम्बर, 2023 निर्धारित की गई थी, वे इस श्रेणी की परीक्षा हेतु आवेदन नहीं कर सके अथवा पंजीकरण उपरान्त शुल्क जमा नहीं करवा सके ऐसे सभी परीक्षार्थी 26 दिसम्बर, 2023 से 10 जनवरी, 2024 तक 1000 रूपये  विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन/फीस जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी फ्रैश श्रेणी की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100 रूपये अतिरिक्त देय होगा। इसके अतिरिक्त सीनियर सैकेण्डरी फ्रैश श्रेणी में अतिरिक्त विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 200 रूपये प्रति विषय अलग से शुल्क देय होगा। ऐसे परीक्षार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन के साथ ही परीक्षा का माध्यम का चयन करना होगा।

 उन्होंने आगे बताया कि विलम्ब शुल्क 100 रूपये  के साथ पंजीकरण तिथि 02 से 04 जनवरी, 300 रूपये  विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 05 से 07 जनवरी तथा 1000 रूपये  विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 08 से 10 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध सभी दिशानिर्देशों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National