Haryana News: हरियाणा में सामने आया सबसे बड़ा घोटाला, केंद्र सरकार ने CBI को सौंपी जांच

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News: हरियाणा में सामने आया सबसे बड़ा घोटाला, केंद्र सरकार ने CBI को सौंपी जांच

cd


 

हरियाणा में BJP के शासनकाल में किसानों को फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) की ग्रांट बांटने में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है। हालांकि इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के 10 अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार इससे संतुष्ट नहीं है। केंद्र ने इस पूरे मामले की जांच अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को सौंप दी है।

केंद्र सरकार ने इसे बारे में मनोहर सरकार को लेटर लिखकर उसकी सहमति मांगी है। केंद्र का लेटर मिलने के बाद मनोहर सरकार ने इस पूरे घोटाले की CBI जांच के लिए अपनी सहमति देने की तैयारी कर ली है।

अगले हफ्ते सरकार भेजेगी लेटर
केंद्र सरकार का लेटर मिलने के बाद हरकत में आई हरियाणा सरकार ने मामला CBI को हैंडओवर करने से जुड़ी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है। गृह विभाग ने इससे जुड़ी फाइल सीएम के यहां भेज दी है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक घोटाले से जुड़ी सभी फाइलों को लेकर राज्य सरकार अपना सहमति पत्र केंद्र को भेज देगी।

उधर, केंद्र सरकार की सख्ती को देखते हुए हरियाणा सरकार के बागवानी विभाग के अफसरों के साथ-साथ कुछ फर्म मालिकों की नींद उड़ गई है। सूत्रों की मानें तो इस घोटाले में विभाग के कई बड़े अफसर लपेटे में आएंगे।

केंद्र के पास क्या पहुंची शिकायत
फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) की ग्रांट बांटने में गड़बड़ी से जुड़ी जो शिकायत केंद्र सरकार के पास पहुंची, उसमें कहा गया है कि हरियाणा सरकार के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के अफसरों ने FPO के नाम पर मंजूर होने वाली ग्रांट किसानों के बैंक खातों में जमा ही नहीं करवाई। शिकायत में कहा गया कि इस गड़बड़ी से जुड़ी जानकारी हरियाणा सरकार के पास भी पहुंच चुकी है और उसके बाद मुख्यमंत्री के स्तर से करवाई गई CID जांच में भ्रष्टाचार का खुलासा हो चुका है।

4 अफसर चार्जशीट, 6 अन्य पर भी एक्शन
केंद्र सरकार से फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) के जरिए मिलने वाली ग्रांट में घोटाला उजागर होने के बाद पिछले साल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हॉर्टिकल्चर विभाग के संबंधित अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया था। सीएम के ऑर्डर पर विभाग के कुल 10 अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से 4 अफसरों को सस्पेंड करने के साथ ही रूल-7 के तहत 4 अफसरों को चार्जशीट कर दिया गया। रूल-8 के तहत 6 सीनियर अधिकारियों के खिलाफ भी बनती कार्रवाई की गई।

ड्रिप इरिगेशन के लिए मिलती है ग्रांट
हॉर्टिकल्चर विभाग किसानों को पानी बचाने के लिए ड्रिप इरिगेशन तकनीक से सिंचाई करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसमें सरकार किसानों को ड्रिप इरिगेशन पर 85% तक अनुदान देती है। फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) से जुड़ने वाले किसानों को विभाग की साइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। उसके बाद पटवारी से मिली जमीन की रिपोर्ट भी खुद ही अपलोड करनी होती है।

किसान की ओर से साइट पर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद हॉर्टीकल्चर विभाग द्वारा ड्रिप कंपनी के इंजीनियर, दो विभागीय अफसरों और आवेदन करने वाले किसान की एक कमेटी बनाई जाती है। यह कमेटी किसान के आवेदन के अनुसार ग्राउंड पर जाकर मौके का निरीक्षण करती है।

हॉर्टीकल्चर अफसरों ने की गड़बड़ी
इस कमेटी में रेवेन्यू विभाग के किसी प्रतिनिधि को शामिल नहीं किया जाता। कमेटी के भौतिक निरीक्षण की रिपोर्ट मिलने के बाद हॉर्टीकल्चर विभाग इसकी सूचना चंडीगढ़ मुख्यालय को भेजता है। इसी के अधार पर संबंधित किसान के बैंक अकाउंट में ग्रांट की रकम डाल दी जाती है।

केंद्र सरकार को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि इस पूरी प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए हॉर्टीकल्चर विभाग के अफसरों ने ग्रांट की रकम जारी करने में गड़बड़ी की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National