Haryana News Update: विवादित IPS ऑफिसर हेमंत कलसन के बहाली की फाइल मुख्यमंत्री के दरबार में, जानिए क्यों रहे विवादों में

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News Update: विवादित IPS ऑफिसर हेमंत कलसन के बहाली की फाइल मुख्यमंत्री के दरबार में, जानिए क्यों रहे विवादों में

Haryana News Update: विवादित IPS ऑफिसर हेमंत कलसन के बहाली की फाइल मुख्यमंत्री के दरबार में, जानिए क्यों रहे विवादों में 


Haryana News Update: हरियाणा के विवादित IPS ऑफिसर हेमंत कलसन फिर बहाल होंगे। सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने उनकी बहाली के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर से सिफारिश की है। कलसन की फाइल सीएम तक पहुंच गई है। हालांकि अभी तक सीएम ने उनकी फाइल पर कोई फैसला नहीं किया है, संभावना है कि दीपावली के बाद मुख्यमंत्री इस मामले में कोई फैसला लें।

आईपीएस हेमंत कलसन पर नशे में धुत होकर एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ पिटाई करने का आरोप है। पंचकूला की पिंजौर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर कलसन के खिलाफ केस भी दर्ज किया हुआ है।

आईपीएस ऑफिसर पर क्या हैं आरोप?
हरियाणा के चर्चित IPS हेमंत कलसन ने इसी साल जनवरी में शराब के नशे में पंचकूला के पिंजौर निवासी महिला के घर में जबरन घुसकर मारपीट की। हालांकि शराब के नशे में मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी IPS हेमंत ने सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में नर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया था।

वहीं, पिंजौर में एक दुकानदार को पीटने का भी मामला दर्ज हुआ था। इसके अलावा शराब के नशे में मां-बेटी के साथ मारपीट का मामला भी हेमंत कलसन पर दर्ज है।

सीएम ने दी थी प्री-मैच्योर रिटायरमेंट की मंजूरी
सरकार ने उनके इस व्यवहार को देखते हुए मामले की जांच पड़ताल व समीक्षा को लेकर चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल के नेतृत्व में दो साल पहले एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। इसके बाद कलसन को प्री-मैच्योर रिटायरमेंट देने की सिफारिश रुल 18 (3 ) ऑल इंडिया सर्विसेज डेथ कम रिटायरमेंट बेनिफिट्स के तहत की गई। सीएम मनोहर लाल ने भी कमेटी की सिफारिश को मंजूरी दे दी। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से उनके प्री मैच्योर रिटायरमेंट को लेकर कोई फैसला अभी तक नहीं लिया गया है।

विज के सामने दे चुके प्रेजेंटेशन
हरियाणा सरकार द्वारा प्री-मैच्योर रिटायरमेंट के डर से आईपीएस हेमंत कलसन ने हाल ही में गृहमंत्री अनिल विज के सामने एक प्रेजेंटेशन दी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने शराब छोड़ दी है और अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाए हैं। इसके बाद उन्होंने विज से एक मौका मांगा था।

विज ने भी प्रेजेंटेशन के आधार पर उन्हें एक मौका देने की सीएम से सिफारिश की है। अब इस मामले में जो भी फैसला होगा वह सीएम के द्वारा किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National