Haryana News Update: प्रदेश में जहरीली शराब का आतंक, अब तक इतने लोगों ने गँवाई जान

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News Update: प्रदेश में जहरीली शराब का आतंक, अब तक इतने लोगों ने गँवाई जान

Haryana News Update: प्रदेश में जहरीली शराब का आतंक, अब तक इतने लोगों ने गँवाई जान


Haryana News Update: हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का सिलसिला थमा नहीं है। यमुनानगर के बाद अंबाला जिले में शुक्रवार शाम से शनिवार दोपहर तक 2 गांव में 7 लोगों की संदिग्ध मौत होने की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत भी जहरीली शराब पीने से हुई है। इनमें से परिजनों ने कई का अंतिम संस्कार कर दिया है, जबकि कुछ के पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की आगामी कार्रवाई शुरू की है।

जान गंवाने वालों में अंबाला के गांव सुहाणा निवासी निसार अली (50) पुत्र दीन मोहम्मद अली, धन्नी राम, चुच्चा राम और अजैब सिंह शामिल हैं। यही नहीं, शुक्रवार शाम को 45 साल के राजू पुत्र तुंही राम की भी मौत हुई है। हालांकि, परिजन इसकी मौत को हार्ट अटैक बता रहे हैं। वहीं, गांव अलीपुर में लगभग 45 साल के गबिंद्र और 67 साल के पाला राम शामिल हैं।

मुलाना थाना प्रभारी बोले- जांच कर रही पुलिस
SHO मुलाना सुरेंद्र सिंह का कहना है कि सुहाणा गांव में एक व्यक्ति की मौत चिकनगुनिया, 2 की हार्ट अटैक से मौत हुई है। गांव सुहाणा निवासी 62 साल का जो अजैब सिंह है वह पिछले कई दिनों से खाना छोड़ लगातार शराब का सेवन कर रहा था, लेकिन उन्होंने घटनास्थल से शराब की बोतल बरामद की है, लेकिन वह जहरीली शराब नहीं थी।

गांव सुहाणा में राजू और गांव अलीपुर में गबिंद्र और पाला राम की मौत की सूचना पुलिस के पास नहीं है। अंबाला की अवैध फैक्ट्री से शराब यमुनानगर में ही सप्लाई हुई थी।

अवैध फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे ADGP चावला
बता दें कि अंबाला में पहले भी 2 लोगों की मौत हो चुकी है। यमुनानगर में अब तक 14 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। यमुनानगर में शुक्रवार को भी शराब पीने से 5 लोगों की मौत हुई थी। इसी मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक AS चावला अवैध फैक्ट्री का निरीक्षण करने के साथ-साथ मुलाना में पत्रकारों से बातचीत करेंगे।

दूसरा बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि अंबाला की अवैध फैक्ट्री में तैयार हुई 200 शराब की पेटियां कहां-कहां सप्लाई हुई। अंबाला पुलिस के मुताबिक, सारी पेटी यमुनानगर में सप्लाई हुई, लेकिन यमुनानगर पुलिस ने अब तक यह खुलासा नहीं किया है कि आखिर किस-किस शराब के ठेके पर कितने-कितने पेटियों की सप्लाई हुई थी?। मामले में DSP बराड़ा अनिल कुमार की अगुवाई में CIA-1, CIA शहजादपुर और मुलाना थाना प्रभारी जांच कर रहे हैं।

लगातार बढ़ रहा मौत का ग्राफ
पिछले 3 दिनों से लगातार मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। संदिग्ध मौत होने के बाद ही सामने आ रहा है कि शराब पीने से मौत हुई है। ज्यादातर मौतें यमुनानगर के ग्रामीण क्षेत्र में हुई हैं। अंबाला में भी उन्हीं UP के दीपक व शिवम की मौत हुई है, जो फैक्ट्री में अवैध रूप से शराब बनाते थे।

उधर, अंबाला में अवैध फैक्ट्री चलाने वाला मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली का पुलिस को कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। अंबाला और यमुनानगर पुलिस की टीम दबिश दे रही हैं। इस मामले में अंबाला पुलिस खेत के मालिक उत्तम, पुनीत के अलावा शराब बनाने में शामिल आरोपी शेखर UP के गांव खिवाड़ (मेरठ) और प्रवीण गांव कुरथल (मुजफ्फरनगर) को गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National