Haryana Patwari Strike: हरियाणा में 15वें दिन भी जारी है पटवारी और कानूनगो का धरना, हड़ताल पर लिया गया बड़ा फैसला

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana Patwari Strike: हरियाणा में 15वें दिन भी जारी है पटवारी और कानूनगो का धरना, हड़ताल पर लिया गया बड़ा फैसला

d


 Haryana Patwari Strike: हरियाणा में द रेवेन्यू पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के आह्वान पर मांगों को लेकर सांकेतिक कार्य का बहिष्कार करते हुए जिला मुख्यालयों पर 15वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। 3 जनवरी से जारी हड़ताल को अब 19 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। 

हिसार में धरने की अध्यक्षता कर्मवीर कानूनगो ने की और मंच संचालन सचिव बलबीर सिंह झाझड़िया व गुरुदेव शर्मा ने किया। लघु सचिवालय फतेहाबाद के बाहर लगे धरने की अध्यक्षता पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान सुरेश कुमार पटवारी ने की। सिरसा में भी हड़ताल 19 जनवरी तक बढ़ा दी है। चरखी दादरी में पटवारियों एवं कानूनगो ने मंगलवार को भी हड़ताल जारी रखी और सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। 

उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और हड़ताल को 19 जनवरी तक बढ़ाने का ऐलान किया। दूसरी ओर पटवारियों की ओर से अपनी सीट न संभालने से लोगों को बेहद परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। भिवानी में एसोसिएशन के उप प्रधान विकास राठी ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर बढ़ाए हुए वेतनमान को काल्पनिक लागू करवाने के लिए जिले के पटवारी व कानूनगो 16 जनवरी को जिला मुख्यालय पर सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सांकेतिक धरना जारी रहा।


वहीं जीटी बेल्ट के जिलों में पटवारियों की हड़ताल से जमाबंदी, फर्द, नकल से संबंधित काम पूरी तरह से ठप पड़े हैं। लोगों के निवास सहित अन्य प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहे हैं। वहीं, रजिस्ट्री का कार्य भी बाधित है। जिलों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुछ रजिस्ट्रियां कराई जा हैं। लेकिन यह आधे से कम रही हैं। 

जीटी बेल्ट के जिलों में पांच हजार से अधिक रजिस्ट्री लंबित हैं। इसमें अकेले कुरुक्षेत्र जिले की 1800 रजिस्ट्री शामिल हैं। हजारों की संख्या में निवास प्रमाणपत्र और इंतकाल सहित अन्य कार्य लबित हैं। वहीं झज्जर तहसील में 22 में से 16 की रजिस्ट्री हुई सोनीपत में भी पे-ग्रेड बढ़वाने समेत अन्य मांगों को लेकर 79 पटवारी वे 20 कानूनगो हड़ताल कर रहे हैं। रोजाना जिले में 17 करोड़ के राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है। 

तहसील परिसरों में कन्वेंस डीड व ट्रांसफर डीड की रजिस्ट्री हो रही, जबकि 5500 से ज्यादा इंतकाल लंबित पड़े हैं। एसोसिएशन के जिला प्रधान सन्नी दहिया ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं करती, तब तक ये हड़ताल को बढ़ाते रहेंगे। यहीं, झज्जर में भी हड़ताल 19 जनवरी तक बढ़ाने की घोषणा की है। यहां मंगलवार को 133 लोगों ने रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से कुल 93 रजिस्ट्री हुई। हुई। इसमें सबसे ज्यादा बहादुरगढ़ तहसील में 41 रजिस्ट्री हुई है। इसमें सभी रजिस्ट्री तहसीलदार ने की। 

बादली में 29 लोगों ने आनलाइन आवेदन किए थे, जिसमें से 26 रजिस्ट्री हुई। इसमें 15 एसडीएम ने की। बेरी तहसील में 7 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किए, जिसमें तीन की रजिस्ट्री हुई। झज्जर तहसील में 22 ने आवेदन किया, जिसमें 16 की रजिस्ट्री हुई। इसमें सात डीआरओ ने की। वहीं, सोनीपत में एक कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हड़ताल को लेकर जल्द उनकी मांगों का समाधान कराया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National