Haryana Police Bharti: हरियाणा पुलिस भर्ती को लेकर आज आ सकती है बड़ी खबर, जानिए ताजा अपडेट

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana Police Bharti: हरियाणा पुलिस भर्ती को लेकर आज आ सकती है बड़ी खबर, जानिए ताजा अपडेट

 हरियाणा पुलिस भर्ती को लेकर आज आ सकती है बड़ी खबर


 

Haryana Police Bharti: हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही के 5000 और महिला सिपाही के 1000 पदों पर भर्ती करने के लिए लगभग दो साल से जो नियम संशोधित नहीं हो रहे हैं, उन पर आज बैठक होगी।

अभी दोबारा जो नियम संशोधित किए गए हैं, उनमें पीएमटी पर 10 गुना को बुलाने का प्रस्ताव है। जो पीएमटी पास कर जाएंगे, उनका पीएसटी होगा। जो पीएसटी पास कर जाएंगे, उनमें से चार गुना को लिखित परीक्षा में बुलाया जाएगा। जब यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास पहुंचा तो उन्हें फीडबैक दी गई कि पीएमटी में 10 गुना के बजाए सीईटी के अनुसार चार गुना को बुलाया जाना चाहिए। इसलिए उन्होंने संशोधित प्रस्ताव को रोक लिया।


 मुख्यमंत्री चाहते हैं कि यह भर्ती फिर अदालत में न फंसे। इसलिए पहले से ही नियम इस तरह संशोधित कर लिए जाएं कि भर्ती बिना देरी के हो जाए। अब इसी मुद्दे पर शुक्रवार को मीटिंग होगी।


 जिसमें एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन भी होंगे। हालांकि सीईटी के अनुसार लिखित परीक्षा में चार गुना बुलाने का प्रावधान है इसलिए पीएमटी, पीएसटी के लिए 10 गुना या 7 गना को बुलाया जा सकता है। फायर ऑपरेटर, रेंजर, डिप्टी रेंजर वगैरह में भी चार गुना से ज्यादा को बुलाया गया है। इसलिए इसमें कोई दिक्कत नहीं है। 

फिर भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी तरह आश्वास्त होना चाहते हैं कि यह भर्ती अदालत में जाकर न फंसे। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने पूछने पर पुष्टि की कि पुलिस भर्ती नियमों पर शुक्रवार को मीटिंग होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National