Haryana News: हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिए आम आदमी पार्टी के नेता, CM के सिरसा दौरे से पहले बवाल, जानिए सारी अपडेट

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana News: हरियाणा पुलिस ने हिरासत में लिए आम आदमी पार्टी के नेता, CM के सिरसा दौरे से पहले बवाल, जानिए सारी अपडेट

news



Haryana News: हरियाणा के जिला सिरसा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का साइक्लोथॉन यात्रा के साथ एक दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम है। 

जिसका विरोध करने के लिए सरपंच एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने घोषणा की थी। 

इसे देखते हुए पुलिस ने आम आदमी पार्टी व सरपंच एसोसिएशन की उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को मुख्यमंत्री का सिरसा में जन संवाद कार्यक्रम जनता भवन में आयोजित किया जा रहा है। 

जिसको लेकर आम आदमी पार्टी व सरपंच एसोसिएशन ने इसका विरोध करने का बीड़ा उठाया हुआ है। 

जिसको लेकर पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के सिरसा लोकसभा प्रभारी कुलदीप गदराना व आप पार्टी के अन्य समर्थकों को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, अलसुबह सरपंच एसोसिएशन की उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल को पुलिस ने घर पर दबिश देते हुए गिरफ्तार करने का प्रयास किया, परंतु घर पर मौजूद नहीं मिलीं। 

जिसके बाद जैसे ही संतोष बेनीवाल अपनी गाड़ी से रवाना हुईं तो पुलिस पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

वहीं, संतोष बेनीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक महिला से इतना क्यों डरते हैं।

उन्होंने एसोसिएशन के अन्य सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचकर इसका विरोध अवश्य करें। 

मुझे चाहे पुलिस गिरफ्तार कर ले, परंतु मुख्यमंत्री को यह एहसास करवाना जरूरी है कि संतोष बेनीवाल को गिरफ्तार करने मात्र से काम नहीं चलेगा।

अन्य भी इसके विरोध में खड़े हैं। ‌वहीं आप नेताओं ने कहा कि 5 महीने पहले मुख्यमंत्री द्वारा जन संवाद कार्यक्रम में अनेक प्रकार के नशे को लेकर घोषणाएं की गई थीं। 

वह केवल मात्र घोषणाएं बनकर रह गईं। इन पर आज तक भी कार्य शुरू नहीं हुआ।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National