Haryana Police Recruitment: हरियाणा पुलिस भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, 6 हजार पदों पर अब ऐसे होगी भर्ती

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana Police Recruitment: हरियाणा पुलिस भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, 6 हजार पदों पर अब ऐसे होगी भर्ती

हरियाणा पुलिस भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट


 Haryana Police Recruitment: चुनाव से पहले BJP सरकार काफी भर्तियां करने जा रही हैं. अब हरियाणा सरकार जल्द ही पुलिस के 6 हजार पदों पर भर्ती करेगी. इसमें 5 हजार पुरुष कॉन्स्टेबल और 1000 महिला कॉन्स्टेबल के पद शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने पुलिस भर्ती के संशोधित नियमों को मंजूरी दे दी है. अब इन नियमों को मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद संशोधित नियमों को अधिसूचित कर दिया जाएगा. उसके बाद पद विज्ञापित कर अभ्यार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा.

विज ने परीक्षा पैटर्न पर जताई थी आपत्ति

उल्लेखनीय है कि राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा पुलिस के कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टरों के पदों पर होने वाली भर्ती के परीक्षा पैटर्न पर आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि दूसरे प्रदेशों की परीक्षा में उनके राज्य से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं, मगर हरियाणा में ऐसा नहीं होता है. ऐसी भर्तियों में बाहरी राज्यों के लोग भी आते हैं. बाहर आने वाले अभ्यार्थियों को भी हरियाणा के बारे में जानकारी होनी चाहिए. इसलिए उन्होंने 20 सवाल हरियाणा से संबंधित रखने का सुझाव दिया था. इससे हरियाणा के युवाओं को भी फायदा होगा.

हरियाणा सरकार ने तीसरी बार पुलिस भर्ती के नियम संशोधित किए हैं. संशोधित नियमों के मुताबिक अब 94.5 नंबर की होने वाले लिखित परीक्षा में 20 फीसदी सवाल हरियाणा से संबंधित होंगे. सामाजिक आर्थिक मानदंड के तहत योग्य अभ्यर्थियों को 2.4 अंक दिए जाएंगे. एनसीसी के तीन अंक होंगे। वहीं, पीएमटी के लिए अभ्यार्थियों को बुलाए जाने का अधिकार आयोग को दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National