कैथल में हरियाणा पुलिस का SI गिरफ्तार, 1 लाख की रिश्वत के मामले में बड़ी कार्रवाई

हरियाणा के कैथल में रिश्वत मांगने और महिला वकील से अश्लील हरकतें करने वाले सब-इंस्पेक्टर (SI) को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के मामले को सुलझाने के लिए 1 लाख रुपए की डिमांड की थी। हालांकि ACB उसे रंगे हाथों गिरफ्तार नहीं कर सकी, क्योंकि उसे कार्रवाई की पहले ही भनक लग गई थी।
महिला की ओर से एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी गई।उसके बाद टीम ने SI को पकड़ने की योजना बनाई, जैसे ही महिला उस सब इंस्पेक्टर को रुपए देने के लिए पहुंची तो उसे एसीबी की भनक लग गई। वह रुपए लेने की बजाय गाड़ी के बाहर जाकर एक ऑटो के पीछे छुप गया।
एसीबी की टीम ने उसे तुरंत मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी रात को करीब 12 से एक बजे के बीच की गई। एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की ओर से मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
मामला राजौंद थाने से जुड़ा है, जहां राजौंद के एक व्यक्ति द्वारा प्लॉट बेचने को लेकर धोखाधड़ी मामला दर्ज करवाया था, जिसकी जांच इकनॉमिक सेल में तैनात आरोपी सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह कर रहा था। इस केस में सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह ने शिकायतकर्ता का नाम केस से हटाने के बदले एक लाख रुपए रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता की वकील बेटी ने जब रिश्वत देने से इंकार किया तो आरोपी ने उसकी छोटी बहन को भी केस में फंसाने की धमकी दी। साथ ही आरोपी ने महिला वकील से अभद्रता की।