Haryana Politics: हरियाणा में बीरेंद्र सिंह का बड़ा दावा, दुष्यंत चौटाला को लेकर कही ये बात
हरियाणा के जीद के उचाना क्षेत्र के गांव पालवां में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह का कांग्रेस के प्रति नरम रुख दिखाई दिया।
इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चुने जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है। खड़के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष है तो उन्होंने (इंडिया गठबंधन) सोच समझ कर ही फैसला लिया है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा जेजेपी, भाजपा गठबंधन टूटने को लेकर बीरेंद्र सिंह द्वारा तारीख पर तारीख दिए जाने के सवाल पर बोलते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उसको पता नहीं ना तारीख पर तारीख का मतलब ये होता है कि बिल्कुल कंडम लिस्ट में जाएगा, अभी तो कंडम लिस्ट बाकी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने फिर दोहराते हुए कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव नहीं लड़ेंगे। आज मैं लिख कर देता हूं।
हम तो कहते है कि दुष्यंत चौटाला उचाना से चुनाव लड़ें, पता तो लगे कि चार साल उसने हलके में क्या किया है।
52 साल का राजनीति अनुभव है
बीरेंद्र सिंह समर्थकों को भाजपा में सम्मान नहीं मिलने के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मीडिया में अलग तरह की चर्चा होती है तो वहीं कोई कार्यकर्ता कहता है ठीक है
कोई कहता है ठीक नहीं है लेकिन मैं ये कहता हॅूं कि चुनावी साल है, मेरा 52 साल का राजनीति अनुभव है जो भी मैं करूंगा ठीक करूंगा।
इस मौके पर हरेंद्र सिंह, राममेहर दनौदा, राजेंद्र चहल, बलबीर सफा खेड़ी, काला, कृष्ण, कुलदीप, सुरेंद्र गर्ग, विनोद श्योकंद, प्रदीप मोर, डॉ. राजेश श्योकंद, मुन्ना डूमरखा, राममेहर, अनूप, गुरनाम, जयसिंह, बजे सिंह, राजेश, लक्ष्मण, मंजीत, धीरज मौजूद रहे।