हरियाणा में बिजली मंत्री का बड़ा ऐलान, गांव में हर 3 किलोमीटर पर बसी ढाणियो को मिलेंगे बिजली कनेक्शन

हरियाणा विधानसभा के हालिया बजट में गांवों से दूर खेतों में बसी ढाणियों में बिजली कनेक्शन का मुद्दा विपक्ष सहित सत्तापक्ष के विधायकों ने भी उठाया था। बिजली मंत्री अनिल विज ने सदन में भरोसा दिया था। अब उनके निर्देशों के बाद बिजली निगम हरकत में आ गए हैं।
निगमों द्वारा ढाणियों व डेरों में ग्रामीण फीडर से बिजली पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जहां लाइन की लंबाई फिरनी से 300 मीटर तक होगी, वहां उपभोक्ता को केवल सर्विस कनेक्शन चार्ज देना होगा। बाकी का खर्चा बिजली निगम द्वारा वहन किया जाएगा।
वहीं 300 मीटर से अधिक दूरी (तीन किमी. तक) के लिए एलटी/एचटी लाइन की वास्तविक लागत का पचास प्रतिशत उपभोक्ताओं को देना होगा। बाकी का खर्चा निगम करेगा।
इतना ही नहीं, ट्रांसफार्मर की लागत भी निगम वहन करेगा। उन्होंने बताया कि तीन किमी के दायरे में आने वाली ढाणियों में अभी तक कृषि फीडर से बिजली मिल रही है। ग्रामीण फीडर के लिए शिफ्टिंग का खर्चा जमा करवाना होगा। इसमें भी ट्रांसफार्मर की लागत निगम द्वारा वहन की जाएगी।