अब प्राइवेट होटल या ढाबो पर नहीं रुकेंगी हरियाणा रोडवेज बसे; अनिल विज के सख्त आदेश

  1. Home
  2. HARYANA

अब प्राइवेट होटल या ढाबो पर नहीं रुकेंगी हरियाणा रोडवेज बसे; अनिल विज के सख्त आदेश

haryana


हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को आदेश दिए है कि कोई भी सरकारी बस किसी प्राइवेट होटल या ढाबे पर नहीं रुकेगी। हरियाणा सरकार की ओर से अधिकृत और पर्यटन विभाग के ढाबों पर ही रोडवेज की बसों को रोका जाए। परिवहन मंत्री ने मंगलवार को चंडीगढ़ में अधिकारियों की बैठक में कहा कि अक्सर बस ड्राइवर अपने स्वार्थ के चलते प्राइवेट होटलों और ढाबों पर बसों को रोकते हैं, जिससे सरकार और यात्रियों को नुकसान हो रहा है। अब कोई भी बस प्राइवेट ढाबे पर नहीं रुकेगी।
रोडवेज के सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बस अड्डों पर पंखों और लाइट के अलावा पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की सफाई को यकीनी बनाएं। महाप्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले बस अड्डों की नियमित जांच करें। विज ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रदेश में बगैर नंबर प्लेट चल रहे वाहनों को जब्त करें। बिना परमिट तथा परमिट के उलट रूटों पर चलने वाली निजी बसों की भी जांच की जाए।
बस टाइम टेबल के लिए एक डिजिटल एप बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। विज ने कहा कि बस अड्डों पर खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों की जांच करने तथा सैंपलिंग के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है। अधिकारियों को आईआरसीटीसी की तर्ज पर बसों में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अधिकारियों से प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करके रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। बसों की फिटनेस जांच के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National