Haryana Smart Meter: हरियाणा के इस गांव में बिजली कर्मचारियों की एंट्री पर बैन, जानिए क्या है पूरा मामला

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana Smart Meter: हरियाणा के इस गांव में बिजली कर्मचारियों की एंट्री पर बैन, जानिए क्या है पूरा मामला

हरियाणा के इस गांव में बिजली कर्मचारियों की एंट्री पर बैन


 Haryana Smart Meter: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव समैन के लोगों ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल ग्रामीणों ने बस स्टैंड के पास सामुदायिक केंद्र में बैठक आयोजित कर गांव में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कड़ा विरोध करने का निर्णय लिया है। 

बैठक में ग्रामीणों ने सरकार व बिजली विभाग के कर्मचारियों को बड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी कर्मचारी या ठेकेदार गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए न आए। यदि कोई कर्मचारी या ठेकेदार गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आता है तो उसका जिम्मेवार सरकार या विभाग के अधिकारी होंगे।

आपको बता दें कि समैन गांव के सामुदायिक केंद्र में काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कड़ा फैसला लेते हुए गांव में स्मार्ट मीटर न लगने देने का ऐलान किया। गांव समैन के सरपंच रणबीर सिंह, बलवंत गिल व कबड्डी कोच राजबीर गिल ने बताया कि सरकार बिजली का निजीकरण करने पर तुली है। 

गांव समैन में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने का ठेका प्राइवेट कंपनी के ठेकेदार को दिया गया है, ताकि बिजली विभाग के अधिकारी गांव में न आएं। ग्रामीणों ने बताया कि यदि अब ठेकेदार गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आता है व उसके साथ कोई कोई घटना होती है, तो इसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा। बैठक के बाद ग्रामीणों ने सामुदायिक केंद्र से लेकर बिजली घर तक पैदल मार्च किया। उसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि वह सरकार के इस फैसले का डटकर विरोध करते रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National