Haryana Weather Alert: हरियाणा में कल से होगी झमाझम बारिश, सभी जिलों में आज तगड़ी धुंध

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana Weather Alert: हरियाणा में कल से होगी झमाझम बारिश, सभी जिलों में आज तगड़ी धुंध

हरियाणा में कल से होगी झमाझम बारिश


 

ठंड को लेकर हरियाणा के 21 जिलों में कोल्ड डे और धुंध का अलर्ट जारी है। यहां घने कोहरे के साथ ही शीत लहर की स्थिति बनी हुई है।

राज्य के 5 जिले ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जहां दिन का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। सुबह-शाम धुंध का आलम बना हुआ है कि शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 10 मीटर तक ही विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 8 जनवरी यानी कल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

इसके असर से दक्षिणी पंजाब व उत्तरी राजस्थान पर एक दबाव का क्षेत्र बनेगा। इस विक्षोभ को अरब सागर से नमी मिलेगी। पहले इसका प्रभाव से हरियाणा के पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में देखने को मिलेगा। इसके बाद धीरे-धीरे यह प्रदेश के मध्य और फिर एनसीआर की तरफ बढ़ेगा।

पश्चिमी विक्षोभ से गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और एक-दो स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान दिन व रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, जिससे लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड से कुछ राहत भी मिलेगी।

पंचकूला से अंबाला जाने वाले रास्तों पर काफी घना कोहरा देखा गया। यहां विजिबिलिटी 20 मीटर से कम रिकॉर्ड की गई।

कल रात से बदलेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 8 जनवरी यानी कल तक खुश्क रहने की संभावना है। हालांकि 8 की रात से मौसम में बदलाव आएगा, जिसके बाद बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

इस दौरान हल्की गति से उत्तरपश्चिमी शीत हवाएं चलने की संभावना है, जिससे राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है परंतु इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों अल सुबह धुंध रहने की संभावना है।

9 से बारिश के आसार

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 8 जनवरी रात्रि से मौसम में बदलाव होने की संभावना है जिससे 9 व 10 जनवरी को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बदलवाई तथा हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। मौसम में इस बदलाव के कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।

रविवार अलसुबह 2:49 बजे मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया चित्र। इसमें पूरा प्रदेश धुंध के साये में दिख रहा है।

11 जनवरी से फिर कड़ाके की ठंड होगी

पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद फिर से हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो जाएगी और प्रदेश वासियों को 11 जनवरी से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा।

 शनिवार को प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई और यह सामान्य से 4.7 डिग्री नीचे रहा। इस दौरान जींद जिले में दिन का तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा।

वहीं, पंचकूला में सबसे ज्यादा 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो अंबाला की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रहा। यहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National