Haryana Weather Report: हरियाणा में ठंड ने तोड़े जम्मू और शिमला का भी रिकॉर्ड, 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए ताजा अपडेट

  1. Home
  2. HARYANA

Haryana Weather Report: हरियाणा में ठंड ने तोड़े जम्मू और शिमला का भी रिकॉर्ड, 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए ताजा अपडेट

हरियाणा में ठंड ने तोड़े जम्मू और शिमला का भी रिकॉर्ड


 Haryana Weather Report: पूरा हरियाणा इस साल जबरदस्त ठंड की चपेट में आया हुआ है, गांव में शाम के समय से ही कोहरा देखने को मिल रहा है. बता दें कि हरियाणा के लगभग सभी जिलों में सुबह पहले घना कोहरा देखने को मिल रहा है. हालांकि फिलहाल दिन के समय सूरज देखने मिल रहा है. फिलहाल प्रदेश की बात करे तो 8 बजे तक हालात ये रहे कि अनेक स्थानों पर 20 मीटर दूर से भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.

वहीं मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश के लोगों को ठंड से भी कोई राहत नहीं मिल रही है. शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. कुछ जिलों में तो जम्मू और शिमला का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. आपको बता दें कि महेंद्रगढ़ का नारनौल सबसे ठंडा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं पंचकूला और चंडीगढ़ में भी रात का न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री रहा.

मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में अभी मौसम साफ नहीं होगा. घना कोहरा छाने के कारण ड्राइवर भी वाहन आराम से चला रहे है. ठंड का असर जानवरों को भी पड़ा है. इसके अलावा पशुओं को पशु पालक ठंड से बचाने के लिए आग जला रहे हैं.

मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में तापमान हर रोज बदल रहा है. शनिवार सुबह तक घना कोहरा छाया रहा. उसके बाद धूप निकलने पर लोगों को राहत मिली. दिन में खिल रही धूप के चलते दिन के तापमान में उछाल आया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के विज्ञानियों के अनुसार रविवार को 17 शहर अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में शीत लहर, घना कोहरा छाया रहा. इसी प्रकार पंचकूला, यमुनानगर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में यलो अलर्ट के साथ घना कोहरा छाने, शीत लहर चलने और ठंडा दिन रहने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National