बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर विधायक पवन खरखौदा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया उन्हें नमन
भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक पवन खरखौदा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक न्याय के प्रणेता, महान विधिवेत्ता एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले महान चरित्र के धनी थे।
उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने तथा शोषित व वंचितों को उनका अधिकार दिलाने के लिए बाबा साहेब ने आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने भारत के संविधान का निर्माण कर भारतवासियों को समानता का अधिकार व मौलिक अधिकारी देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि उनका तप, दूरदृष्टि, महान व्यक्तित्व व समर्पण सदैव हर वर्ग के लिए प्रेरणादायी है। इसलिए सभी युवा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़े और देश के उत्थान के लिए कार्य करें।