गोहाना : पैदल जा रहे ग्रामीण को तेज रफ्तार सैंट्रो ने मारी टक्कर; हुई मौत
रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव रुखी में तेज रफ्तार सैंट्रो ने पैदल जा रहे ग्रामीण को टक्कर मार दी। उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल से पीजीआइ रोहतक रेफर किया गया। वहां उसकी मौत हो गई। बरोदा थाना में कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
गांव रुखी के करतार सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका सबसे छोटा भार्ई जगत सिंह मजदूरी करता था। शनिवार सुबह लगभग 10 बजे वह पैदल गांव के बस स्टैंड की तरफ गया था। वह बजरंगी की दुकान के सामने पहुंचा तो गोहाना की तरफ से तेज रफ्तार सैंट्रो आई और सीधी टक्कर मार दी। कार को गांव का धूप सिंह चला रहा था। जगत सिंह को काफी चोटें आई। स्वजन उसे अस्पताल लेकर गए।
गांव रुखी के करतार सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका सबसे छोटा भार्ई जगत सिंह मजदूरी करता था। शनिवार सुबह लगभग 10 बजे वह पैदल गांव के बस स्टैंड की तरफ गया था। वह बजरंगी की दुकान के सामने पहुंचा तो गोहाना की तरफ से तेज रफ्तार सैंट्रो आई और सीधी टक्कर मार दी। कार को गांव का धूप सिंह चला रहा था। जगत सिंह को काफी चोटें आई। स्वजन उसे अस्पताल लेकर गए।