SDM हिसार ने जारी किया फरमान, कार्यालय में जींस पहनने पर लगा दी रोक

  1. Home
  2. HARYANA

SDM हिसार ने जारी किया फरमान, कार्यालय में जींस पहनने पर लगा दी रोक

SDM Hisar ने लगा दी जींस पर रोक


हिसार में SDM ने कार्यालय में जींस पहनकर आने वाले कर्मचारियों पर रोक लगा दी है। हिसार में एचसीएस अधिकारी ज्योति मित्तल ने हिसार के उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) के रूप में पदभार ग्रहण किया। 

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया जिसमें लिखा है कि सभी कर्मचारी कार्यालय में फॉर्मल ड्रेस में आएंगे, इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपनी ड्रैस पहनेंगे।

एसडीएम ज्योति मित्तल इसराना एसडीएम के पद से से स्थानांतरित होकर आई हैं। इससे पहले वे नगराधीश रोहतक, हिसार में जिला परिषद अतिरिक्त सीईओ, खरखौदा व गुहला चीका में एसडीएम तथा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की पहली महिला सचिव व चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग पंचकूला में संयुक्त निदेशक जैसे पद संभाल चुकी हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National