हिसार: ग्रामीणों ने पीने के पानी की समस्या को लेकर किया जलघर के सामने प्रदर्शन
K9 MEDIA
हरियाणा के हिसार जिला के उकलाना क्षेत्र में गांव प्रभुवाला में पिछले कुछ में से पीने के पानी में गंदगी युक्त पानी मिक्स होकर आने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आज मुख्य जल घर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की तथा जलकर को ताला लगाने की चेतावनी दी| सोमवार को गांव प्रभुवाला के ग्रामीण गांव में पीने के पानी की सप्लाई में गंदगी युक्त पानी आने की समस्या को लेकर हुए जलघर पहुंचे।
नहीं हो रहा समस्या का समाधान,लोग पड़ रहे बीमार
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले काफी समय से गांव में पीने के पानी की सप्लाई में गंदगी युक्त पानी आ रहा है। जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण समस्या को लेकर सरपंच, जनस्वास्थ्य विभाग तथा जिला उपायुक्त हिसार और जनस्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबरों पर भी अपनी शिकायत दे चुके हैं।उन्होंने कहा कि लंबा समय बीतने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अब मजबूरन पीने का पानी बाहर से लाना पड़ रहा है।