दादरी : ट्राले ने जेल वार्डन को मारी टक्कर; पत्नी की मौत, पांच घायल

  1. Home
  2. HARYANA

दादरी : ट्राले ने जेल वार्डन को मारी टक्कर; पत्नी की मौत, पांच घायल

dadri


हरियाणा में चरखी दादरी के नेशनल हाईवे 152डी पर बौंदकलां के समीप एक ट्राला ने हिसार जेल के वार्डन की कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार जेल वार्डन की पत्नी की मौत हो गई जबकि जेल वार्डन समेत परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। बौंदकलां थाना पुलिस ने घायल वार्डन के बयान पर आरोपी ट्राला चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में रोहतक के कलानौर निवासी मदन ने बताया कि वह जेल विभाग में वार्डन हैं। उसकी तैनाती हिसार जेल में है। रविवार को वो अपनी कार में परिवार के साथ नेशनल हाईवे-152 डी से जा रहा था। कार में पत्नी सरोज, बेटा भुवन, बेटी हिमांशी व हर्षिता और उनकी रिश्तेदार निगाना निवासी मनीषा पत्नी अजय भी सवार थे।
जब वो बौंदकलां नहर के पास पहुंचे तो एक ट्राला चालक ने साइड दबाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार मनीषा समेत जेल वार्ड मदन, उनकी पत्नी सरोज, बेटा भुवन, बेटी हिमांशी व हर्षिता घायल हो गईं। ट्राला चालक ने आगे जाकर वाहन रोका तो उसका नंबर नोट हो गया। 
हादसे के तुरंत बाद राहगीर बचाव कार्य में जुट हो गए और फोन पर मामले की सूचना घायल परिवार के परिजनों को दी। इसके कुछ देर बाद परिजन मौके पर पहुंचे गए और एंबुलेंस से घायलों को लेकर रोहतक पीजीआई पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने जेल वार्डन मदन की पत्नी सरोज को मृत घोषित कर दिया। हादसे में सरोज के सिर पर चोट लगी थी।
हादसे में जेल वार्डन की कार में उनकी रिश्तेदार निगाना निवासी मनीषा पत्नी अजय भी सवार थी। वो चार माह की गर्भवती है और पीछे बैठी थी। हादसे में मनीषा के पैरों और पेट पर चोटें लगी हैं और उसका उपचार भी रोहतक पीजीआई में चल रहा है।
हादसे में कार सवार सभी चोटिल हुए। ट्रामा सेंटर की उपचार रिपोर्ट में घायल मनीषा के दो, हर्षिता को एक, हिमांशी के दो और मदन के दो चोटें लगी बताई गईं। यह सभी पीजीआई ट्रामा सेंटर में उपचाराधीन हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National