हरियाणा : कार चालक की गुंडागर्दी; ASI पर ही चढ़ा दी कार

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : कार चालक की गुंडागर्दी; ASI पर ही चढ़ा दी कार

haryana


हरियाणा में सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है जहां पुलिस पर एक चालक ने कार चढ़ा दी। चालक ने एक नहीं बल्कि दो पुलिस कर्मियों को कार से टक्कर मारकर उनपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। यमुनानगर के बिलासपुर पुलिस स्टेशन के सामने नशे में धुत कार चालक ने ASI और अन्य पुलिस कर्मी को रौंदने का प्रयास किया। जिससे दोनों पुलिस कर्मी घायल हो गए। घटना सोमवार रात की है। वहीं कार चालक की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। 


आरोपी कार चालक ने पुलिस कर्मचारियों को टक्कर मारने के बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने पीछा कर आरोपी चालक को काबू कर लिया गया। आरोपी की पहचान गांव कपूरी निवासी जगदीप सिंह के तौर पर हुई है। एसआई ईश्वर सिंह की शिकायत पर बिलासपुर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


पुलिस को दी शिकायत में एसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि सोमवार रात 8:15 बजे एक कार चालक ने अपनी कार को बिलासपुर थाना के मेन गेट के थोड़ा पीछे मुख्य रास्ते पर खड़ा कर दिया। उन्होंने कार चालक से गाड़ी मुख्य रास्ते से हटाने के लिए कहा था, लेकिन नशे में धुत कार चालक ने उनकी बात को अनदेखा कर दिया और तैश में आकर बहसबाजी करने लगा। तभी पुलिसकर्मी जयकुमार भी मौके पर पहुंचा। कार चालक ने पहले अपनी गाड़ी को थोड़ा पीछे किया, फिर ऊंची आवाज में चिल्लाते हुए कहा मैं तुम्हें कार हटाने का सबक सिखाता हूं। ऐसा कहते हुए आरोपी ने तेजी से कार को उनकी तरफ कर दी और पुलिसकर्मी ईश्वर सिंह व जय कुमार को जोर से टक्कर मार दी। 


घटना के समय आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। टक्कर लगने के बाद कार चालक आइंदा देख लेने व जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने गाड़ी का पीछा किया बिलासपुर-साढौरा मार्ग पर कुछ ही दूरी पर ही जैसे ही पुलिस की गाड़ी उस कार के पास पहुंची तो उसने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारने का प्रयास किया। लेकिन कुछ दूरी बाद कार कीचड़ में फंस गई और पुलिस ने मौके पर आरोपी कार चालक को दबोच लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National