HSSC CET Group D Result: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का बड़ा खुलासा, थोड़ी देर में आने वाला है ग्रुप-डी CET का रिजल्ट

  1. Home
  2. HARYANA

HSSC CET Group D Result: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का बड़ा खुलासा, थोड़ी देर में आने वाला है ग्रुप-डी CET का रिजल्ट

सीएम ने दावा किया कि आने वाले 15 दिनों के अंदर तुरंत 13 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां बिना इंटरव्यू मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही एग्जाम का रिजल्ट फाइनल होगा, चूंकि एक परीक्षा जो ग्रुप डी हो चुकी है, उसका रिजल्ट आएगा।   ग्रुप-सी की परीक्षाएं अभी लगातार चल रही हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने क्लियर कर दिया है कि परीक्षाएं HSSC द्वारा कराई जा रही हैं। सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले पहले 60 हजार नौकरियां युवाओं को मिल जाएंगी।  Also Read - Central Bank Of India: 10वीं पास के लिए सेंट्रल बैंक में निकली भर्ती, 16 जनवरी है लास्ट डेट  MITSUBISHI ELECTRIC Mitsubishi Electric - Safety And Reliability LEARN MORE BREAKING NEWS    कुरुक्षेत्र- मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन   राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल की युवाओं को मनोहर सौग़ात   आज शाम घोषित किया जाएगा HTET ग्रुप D परीक्षा का परिणाम    करीब 3.25 लाख के क़रीब युवाओं ने दी है परीक्षा,करीब 13 हज़ार से अधिक युवाओं को ग्रुप D की मिलेगी नौकरी  Also Read - Haryana News: हरियाणा का यह शहर है सबसे सुंदर, जानिए आप भी 60000 अन्त्योदय परिवारों के युवाओं को दिया जाएगा रोज़गार   मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मिशन 60 हज़ार की करी घोषणा   7500 वन मित्र,15000 अनुबंधित कर्मचारी, 10,000 ट्रेंड वर्कर फ़ैक्ट्री में, 15000 सिविल इंजीनियरिंग के ठेकेदार और 7500 अटल सेवा केन्द्र के ऑपरेटर किए जाएंगे भर्ती   सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में युवाओं को ट्रेनिंग कराकर नये ठेकेदार बनाए जाएंगे     MITSUBISHI ELECTRIC Mitsubishi Electric - Safety And Reliability LEARN MORE 1 साल तक 3 लाख रुपया तक का बिना गारंटी का लोन मुहैया कराएगी सरकार   यह युवा अगर अपने गाँव और आस पास के क्षेत्र में 25 लाख रुपया तक का कार्य करते हैं तो नहीं ली जाएगी कोई भी गारंटी  1,10,000 नौकरी अभी तक मौजूदा सरकार में दी गई 60 हज़ार नौकरियां जल्द ही प्रदेश के युवाओं को मिशन मेरिट के आधार पर दी जाएगी  स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनको नमन   जिस तरह उस वक़्त नरेंद्र ने पूरे विश्व में भारत का संदेश दिया, मौजूदा वक़्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा रहे हैं  योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान की बात हो या फिर गीता जयंती का अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति विदेशों तक पहुँचाई     MITSUBISHI ELECTRIC Mitsubishi Electric - Safety And Reliability LEARN MORE आज हमारा देश याचक का नहीं बल्कि हर मुद्दे पर गंभीर पक्ष रखने वाला देश   हमारी 60 फ़ीसदी आबादी युवा ,ओवरसीज़ प्लेसमेंट सेल बनाकर हमने युवाओं को विदेशों में भी नौकरी मुहैया कराने की मुहिम शुरू की   युवाओं को ट्रेनिंग देकर इसराइल में रोज़गार मुहैया कराएंगे, 1 लाख से ज़्यादा सैलरी के साथ उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हरियाणा सरकार की  मिशन मेरिट चलाकर हमने बिना पर्ची बिना ख़र्चे के आधार पर नौकरी दी   हरियाणा का युवा पूरे देश में अपनी अलग छाप छोड़ रहा है    हमारे ख़िलाड़ी, किसान, जवान पूरे विश्व में कमा रहे हैं नाम  Cast, Corruption और Cast base Politics को हमनें खत्म किया  मौजूदा सरकार के वक़्त में हमने राजनीतिक रंगदारी ख़त्म की


 HSSC CET Group D Result: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने युवा दिवस के मौके पर खुलासा किया कि ग्रुप-डी CET का आज रिजल्ट आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 3.25 लाख अभ्यर्थियों ने ये एग्जाम दिया था, अच्छी बात यह है कि इस एग्जाम में 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी पास हुए हैं। 

सीएम ने दावा किया कि आने वाले 15 दिनों के अंदर तुरंत 13 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां बिना इंटरव्यू मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही एग्जाम का रिजल्ट फाइनल होगा, चूंकि एक परीक्षा जो ग्रुप डी हो चुकी है, उसका रिजल्ट आएगा। 

ग्रुप-सी की परीक्षाएं अभी लगातार चल रही हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने क्लियर कर दिया है कि परीक्षाएं HSSC द्वारा कराई जा रही हैं। सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले पहले 60 हजार नौकरियां युवाओं को मिल जाएंगी।

BREAKING NEWS 

 कुरुक्षेत्र- मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन 

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल की युवाओं को मनोहर सौग़ात 

आज शाम घोषित किया जाएगा HTET ग्रुप D परीक्षा का परिणाम 

करीब 3.25 लाख के क़रीब युवाओं ने दी है परीक्षा,करीब 13 हज़ार से अधिक युवाओं को ग्रुप D की मिलेगी नौकरी

60000 अन्त्योदय परिवारों के युवाओं को दिया जाएगा रोज़गार 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मिशन 60 हज़ार की करी घोषणा 

7500 वन मित्र,15000 अनुबंधित कर्मचारी, 10,000 ट्रेंड वर्कर फ़ैक्ट्री में, 15000 सिविल इंजीनियरिंग के ठेकेदार और 7500 अटल सेवा केन्द्र के ऑपरेटर किए जाएंगे भर्ती
 
सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में युवाओं को ट्रेनिंग कराकर नये ठेकेदार बनाए जाएंगे 

1 साल तक 3 लाख रुपया तक का बिना गारंटी का लोन मुहैया कराएगी सरकार 

यह युवा अगर अपने गाँव और आस पास के क्षेत्र में 25 लाख रुपया तक का कार्य करते हैं तो नहीं ली जाएगी कोई भी गारंटी

1,10,000 नौकरी अभी तक मौजूदा सरकार में दी गई 60 हज़ार नौकरियां जल्द ही प्रदेश के युवाओं को मिशन मेरिट के आधार पर दी जाएगी

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनको नमन 

जिस तरह उस वक़्त नरेंद्र ने पूरे विश्व में भारत का संदेश दिया, मौजूदा वक़्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा रहे हैं

योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान की बात हो या फिर गीता जयंती का अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति विदेशों तक पहुँचाई 

आज हमारा देश याचक का नहीं बल्कि हर मुद्दे पर गंभीर पक्ष रखने वाला देश 

हमारी 60 फ़ीसदी आबादी युवा ,ओवरसीज़ प्लेसमेंट सेल बनाकर हमने युवाओं को विदेशों में भी नौकरी मुहैया कराने की मुहिम शुरू की 

युवाओं को ट्रेनिंग देकर इसराइल में रोज़गार मुहैया कराएंगे, 1 लाख से ज़्यादा सैलरी के साथ उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हरियाणा सरकार की

मिशन मेरिट चलाकर हमने बिना पर्ची बिना ख़र्चे के आधार पर नौकरी दी 

हरियाणा का युवा पूरे देश में अपनी अलग छाप छोड़ रहा है 

हमारे ख़िलाड़ी, किसान, जवान पूरे विश्व में कमा रहे हैं नाम

Cast, Corruption और Cast base Politics को हमनें खत्म किया

मौजूदा सरकार के वक़्त में हमने राजनीतिक रंगदारी ख़त्म की
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National