HSSC चेयरमैन ने छात्रों के नाम की पोस्ट, आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, CET को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला
HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने प्रदेशवासियों के भर्ती परीक्षाओं सहित स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से जुड़े प्रश्न आमंत्रित किए हैं। फेसबुक पर बोर्ड के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने पोस्ट डालकर कमेंट में सवालों को आमंत्रित किया है।
हिम्मत सिंह ने लिखा है कि आज आयोग एक अहम प्रेस वार्ता करेगा। जिसमें अभ्यर्थी अपने प्रश्न कमेंट में पूछ सकते हैं। सभी सवालों के जवाब देने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अगले सप्ताह सीईटी के विज्ञापन जारी होने के बारे में बताया था। इससे उम्मीद है कि आयोग द्वारा होने जा रही प्रेस वार्ता में अगले सीईटी की घोषणा की जा सकती है।
चेयरमैन के पेज पर अब तक 500 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके है जिसमें अभ्यर्थियों ने जवाब दिया है. साथ ही इसका जवाब आज चेयरमैन आज जवाब देंगे.