HSSC Group D Answer Key: HSSC ग्रुप-D के अभ्यर्थियों को आयोग ने दिया बड़ा झटका, अब इस काम के देनें होंगे 100 रुपए

  1. Home
  2. HARYANA

HSSC Group D Answer Key: HSSC ग्रुप-D के अभ्यर्थियों को आयोग ने दिया बड़ा झटका, अब इस काम के देनें होंगे 100 रुपए

HSSC Group D Answer Key: HSSC ग्रुप-D के अभ्यर्थियों को आयोग ने दिया बड़ा झटका, अब इस काम के देनें होंगे 100 रुपए


HSSC Group D Answer Key: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-D अभ्यर्थियों को बड़ा झटका दिया है। आयोग ने तय किया है कि आंसर की में ऑब्जेक्शन लगाने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपए फीस देनी होगी। 

आयोग की तरफ से बताया गया है कि आंसर की अब दीपावली के बाद ही जारी की जाएगी। इससे पहले आयोग की तरफ से ग्रुप-C के लिए भी आंसर की में ऑब्जेक्शन लगाने वाले अभ्यर्थियों से फीस ली गई थी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रुप डी को लेकर आयोग से पूछा था कि क्या ग्रुप सी की तरह ग्रुप डी की आंसर की में ऑब्जेक्शन लगाने वाले अभ्यर्थियों से फीस ली जाएगी। 

इसके बाद आयोग की तरफ से फीस को लेकर स्पष्ट कर दिया गया है कि लेट फीस के रूप में 100 रुपए लिए जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आंसर की कभी भी जारी कर सकती है। हालांकि अब संभावना यह है कि दीपावली के बाद ही आंसर की जारी की जाएगी। 


आयोग के अधिकारियों का कहना है कि आंसर की को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं, जल्द ही इसको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी CET में जितने भी उम्मीदवार पास होंगे, उनमें से ग्रुप डी के 13500 से ज्यादा पदों के तीन गुना लगभग 40 हजार अभ्यर्थियों के क्लेम का वेरिफिकेशन कराया जाएगा। 

उन्होंने वेरिफिकेशन के आधार की जानकारी देते हुए कहा कि आयोग की तरफ से जारी विज्ञापन में साफ कहा गया है कि पीपीपी के आधार पर यह कार्य किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा में ग्रुप डी सीईटी एग्जाम 8.55 लाख अभ्यर्थियों ने दी है, इनमें 7.21 लाख अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने सामाजिक आर्थिक मानदंड के अनुसार 5 नंबरों के लिए दावा किया है, जबकि 1,33,734 ने हां कहा है जबकि 77 ने कुछ भी नहीं भरा है। 

अध्यक्ष ने बताया कि 2.67,592 ने विवाहित 5,84,880 ने अविवाहित बताया है जबकि 2209 विधवा और 877 उम्मीदवारों ने इस कॉलम में कुछ भी नहीं भरा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National