HSSC GROUP-D Bharti: हरियाणा में ग्रुप-डी की भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी पूरी, पोर्टल के माध्यम से पूछा जाएगा पद और विभाग
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की ओर से इस संदर्भ में विभागों के रिक्त पदों की एडवरटाइजमेंट की जाएगी। मुख्य सचिव की ओर से पहले ही सभी विभागों को पत्र लिखकर खाली पदों का ब्योरा मांगा गया है और इन पदों की संख्या हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास पहुंच चुकी है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि ग्रुप डी के पदों के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है। जिन युवाओं से उनकी पसंद के विभाग या पद पूछे जाएंगे, उनको इस पोर्टल पर आवेदन करना होगा। यह पोर्टल आयोग की ओर से करीब 7 दिन के लिए खोला जाएगा, जिस पर 40 हजार से अधिक युवा अपनी पसंद का पद और विभाग बता सकेंगे।
वहीं, सामाजिक आर्थिक लाभ के 5 अंकों की डिटेल पांच दिन पहले ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भेज दी गई है और इसके बाद एनटीए ने यह रिजल्ट तैयार किया है। आपको बता दें कि ग्रुप- डी के इन पदों के लिए करीब 8.40 लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी। युवा काफी समय से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कृषि विभाग को अब 37 नए सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर मिलेंगे।
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इन अफसरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को भर्ती का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह भर्ती 2023 में ही निकाली गई थी। जल्द ही कमीशन चयनितों के नाम कृषि विभाग को भेज देगा, जिसके बाद इनकी ज्वाइनिंग कराई जाएगी