Hssc Group D Bharti: हरियाणा में ग्रुप डी भर्ती के लिए आया बड़ा अपडेट, महिला उम्मीदवारों को मिलेगी विशेष छूट

  1. Home
  2. HARYANA

Hssc Group D Bharti: हरियाणा में ग्रुप डी भर्ती के लिए आया बड़ा अपडेट, महिला उम्मीदवारों को मिलेगी विशेष छूट

news


Hssc Group D Bharti: ग्रुप-डी की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 21-22 अक्टूबर को लिया जाएगा। परीक्षा की तैयारी को लेकर मंगलवार को आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारियों के बीच बैठक हुई।

इसमें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एनटीए को कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों (EXAM CENTER) की सूची आयोग द्वारा दी जाएगी, वहीं पर परीक्षा होगी।

HHSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि महिलाओं के सेंटर 50 किलोमीटर (50 KM) से ज्यादा दूर नहीं बनेंगे। NTA की ओर से जो परीक्षा केंद्रों के लिए एडमिट कार्ड (ADMIT CARD) जारी होंगे, उन पर सही एड्रेस लिखा जाए, इसके लिए NTA आयोग की सहायता लेगा। 

आयोग ने एनटीए को कहा कि परीक्षा देने आने वाली महिलाओं के मंगल सूत्र, नोज पिन या कानों की बाली को जबरदस्ती न उतारा जाए। 100 फीसदी डिसएबल व्यक्ति की ट्राइसाइकिल परीक्षा के अंदर ले जाने दी जाए। वे जहां बैठना चाहे बैठ सकते हैं और उनको परीक्षा में 20 मिनट ज्यादा दिए जाएंगे।

HHSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि महिलाओं के सेंटर 50 किलोमीटर (50 KM) से ज्यादा दूर नहीं बनेंगे। NTA की ओर से जो परीक्षा केंद्रों के लिए एडमिट कार्ड (ADMIT CARD) जारी होंगे, उन पर सही एड्रेस लिखा जाए, इसके लिए NTA आयोग की सहायता लेगा। 

आयोग ने एनटीए को कहा कि परीक्षा देने आने वाली महिलाओं के मंगल सूत्र, नोज पिन या कानों की बाली को जबरदस्ती न उतारा जाए। 100 फीसदी डिसएबल व्यक्ति की ट्राइसाइकिल परीक्षा के अंदर ले जाने दी जाए। वे जहां बैठना चाहे बैठ सकते हैं और उनको परीक्षा में 20 मिनट ज्यादा दिए जाएंगे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National