HSSC Group D Result: हरियाणा की ग्रुप डी परीक्षा में इतने छात्र हुए पास, जल्द खुलेगा ऑप्शन पोर्टल
लगभग 4.10 लाख उम्मीदवार
ग्रुप डी सीईटी में पास हुए हैं। इनमें से जनरल कैटेगरी के लगभग 2.6 लाख उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं जबकि आरक्षित श्रेणी के लगभग 1.5 लाख उम्मीदवारों ने न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 13,84,012 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था मगर 21-22 अक्तूबर, 2023 को 8,55,221 ने परीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि वैसे तो जब सीईटी लिया था, उस समय ग्रुप डी के 13657 पद विज्ञापित किए थे। इनमें 13104 पद कॉमन कैडर के हैं जब कि 553 पद अन्य बोडौं, निगमों के हैं।
इसका परिणाम यह रहा कि आयोग ने 12 जनवरी को देर शाम यह रिजल्ट घोषित कर दिया। उसके बाद आयोग ने सीईटी आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से 12 जनवरी को ही रिजल्ट घोषित करने के लिए कहा।
आयोग ने सभी उम्मीदवारों की विस्तृत जानकारी, सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक और को भेज दिए थे। एनटीए इस पर काम कर रहा था मगर जब यह तय हुआ कि 12 जनवरी को ही रिजल्ट जारी होना है तो एनटीए और आयोग ने समन्वय बनाया और देर शाम रिजल्ट घोषित हो गया।
ग्रुप डी के लिए चूंकि सीईटी स्कोर पर ही बिना साक्षात्कार के भर्ती होनी है इसलिए ग्रुप डी के लगभग 14500 पदों पर भर्ती कभी भी हो सकती है। यह सीईटी स्कोर प्रोवीजनल है। अब उम्मीदवारों से विकल्प मांगे जाएंगे। उसके बाद मेरिट अनुसार चयन सूची जारी हो जाएगी।
अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि विज्ञापित 13657 पदों में से 5875 पद अनारक्षित, 2730 पद अनुसूचित जाति, 2183 पद बीसीए, 1504 पद बीसीबी और 1368 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के हैं। उन्होंने बताया कि ग्रुप डी चयनित उम्मीदवारों को मनपसंद स्टेशन देने का प्रयास किया जाएगा