सोनीपत : बिजली की दुकान में लगी भीषण आग; 40 लाख का सामान जलकर राख
हरियाणा के सोनीपत में बीती रात इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में दुकान में रखे एसी, फ्रिज व अन्य सामान जल गया। दुकानदार के अनुसार करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सारा सामान जल कर ढांचा बन गया। रात को फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने तक अधिकतर सामान जल चुका था। सुबह सोनीपत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दुकान में नुकसान का जायजा लिया।
सोनीपत में जगबीर सिंह की कोर्ट रोड स्थित मोहल्ला कलां में विप्रा रेफ्रिजरेशन एंड वॉटर सॉल्यूशन के नाम से दुकान है। इस दुकान में रात को 1 बजे के करीब भीषण आग लग गई। पड़ोस में रहने वालों ने धुआं निकलता देखा तो इसेी सूचना जगबीर और फायर ब्रिगेड को दी। कुछ देर बाद ही आग और ज्यादा बढ़ गई और पूरी दुकान को ही चपेट में ले लिया।
दुकान में आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दुकान के शटर को तोड़ कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। आग ज्यादा बढ़ गई तो इसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जगबीर ने बताया कि दुकान में सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया। जो सामान था वो ढ़ांचा भर बचा है। दुकान में रखे एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन व आरओ के स्पेयर पार्टस आदि सब जल गए।
दुकान मालिक के अनुसार आग कैसे लगी, इसका कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। उनको 40 लाख रुपए के करीब का नुकसान हुआ है। दुकान में आग की सूचना के बाद सुबह सोनीपत व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला व अन्य पदाधिकारी दुकान पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दुकान में आग से हुए नुकसान की भरपाई की जाए। दिवाली के मौके पर परिवार को भारी नुकसान हुआ है।
सोनीपत में जगबीर सिंह की कोर्ट रोड स्थित मोहल्ला कलां में विप्रा रेफ्रिजरेशन एंड वॉटर सॉल्यूशन के नाम से दुकान है। इस दुकान में रात को 1 बजे के करीब भीषण आग लग गई। पड़ोस में रहने वालों ने धुआं निकलता देखा तो इसेी सूचना जगबीर और फायर ब्रिगेड को दी। कुछ देर बाद ही आग और ज्यादा बढ़ गई और पूरी दुकान को ही चपेट में ले लिया।
दुकान में आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दुकान के शटर को तोड़ कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। आग ज्यादा बढ़ गई तो इसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जगबीर ने बताया कि दुकान में सब कुछ आग की भेंट चढ़ गया। जो सामान था वो ढ़ांचा भर बचा है। दुकान में रखे एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन व आरओ के स्पेयर पार्टस आदि सब जल गए।
दुकान मालिक के अनुसार आग कैसे लगी, इसका कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। उनको 40 लाख रुपए के करीब का नुकसान हुआ है। दुकान में आग की सूचना के बाद सुबह सोनीपत व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला व अन्य पदाधिकारी दुकान पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दुकान में आग से हुए नुकसान की भरपाई की जाए। दिवाली के मौके पर परिवार को भारी नुकसान हुआ है।