सोनीपत के गोहाना में पति ने काटी पत्नी की गर्दन, दिल दहला देने वाला मामला, जानिए

हरियाणा सोनीपत में बड़ी वारदात सामने आई है। यहां गोहाना में एक पति ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर हत्या कर डाली। सोनीपत के बरोदा थाना क्षेत्र के गांव भैंसवान खुर्द में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक पति ने अपनी को घरेलू विवाद के चलते चाकूओ से गोद दिया। बता दें कि साहिल नाम के युवक ने अपनी पत्नी निशा जिसकी उम्र 22 साल है उसकी चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी।
बता दें कि महिला की 2 महीने पहले डिलीवरी हुई थी और एक छोटा सा 2 महीने का बच्चा भी है, घर में पति पत्नी का कलेस इतना बढ़ गया कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच आपसी घरेलू झगड़े के कारण यह घटना घटी। झगड़े के दौरान साहिल ने गुस्से में आकर चाकू से निशा की गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
निशा की सास ने बताया उसका बेटा साहिल और उसकी पत्नी परिवार से अलग रहते थे। रात 12 बजे के आसपास की घटना है। आरोपी साहिल ने अपनी मां के पास आकर रात को बताया कि उसका 2 महीने का बेटा कालू रो रहा है तो आरोपी साहिल की मां ने उसे कहा कि उसकी माँ निशा को दे दीजिए। साहिल ने कहा कि वह नहीं है,मैंने उसे मार दिया है। 2 महीने बच्चों को हेल्थ विभाग की तरफ से टीकाकरण हुआ था। जिसके चलते बच्चा रात को रो रहा था।मौके पर निशा की सास ने देखा तो मौके पर उसका शव पड़ा हुआ था।