गोहाना : टैक्सी चालक की कार में डालकर शव जलाने की वारदात का भांडाफोड़; प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
थाना सदर गोहाना की बिचपड़ी गांव के टैक्सी चालक की कार में डालकर शव जलाने की वारदात का पटाक्षेप कर दिया। उसकी हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। पत्नी के कहने पर उसके प्रेमी ने उसके पति की हत्या की थी। प्रेमी ने उसके पति को शराब में नशीला पदार्थ पिलाया था और बेहोश होने पर कार में आग लगाकर जिंदा जला दिया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि दूसरे आरोपित को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
गांव बिचपड़ी के अनिरुद्ध ने 30 सितंबर 2024 को अनिरुद्ध उसका चचेरा भाई नरेन्द्र करीब एक साल से कवल किशोर निवासी विष्णु नगर गोहाना के पास बतौर ड्राइवर नौकरी करता था। हर रोज की तरह की तरह 29 सितंबर पर अपनी डयूटी पर गया था और रात को वापस नहीं आया। 30 सितंबर की सुबह उसे व उसके स्वजन को सूचना मिली थी बुटाना माइनर की पटरी पर नए जींद गोहाना हाईवे के पास स्विफ्ट डिजाइर कार जली हुई है गाड़ी में पिछली सीट पर बाएं तरफ एक व्यक्ति जलकर मृत अवस्था में पड़ा है। वह मौके पर गया तो गाड़ी जलकर राख हो चुकी है और गाडी के अंदर पिछली सीट अधजली अवस्था में नरेंद्र का शव पड़ा था। उसने शक जताया था कि उसके चचेरे भाई नरेन्द्र की किसी ने हत्या करके शव को गाड़ी में डालकर आग लगा दी है। पुलिस ने इस घटना का पटाक्षेप करते हुए नरेंद्र की पत्नी और गांव के सतपाल को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि नरेंद्र की पत्नी व सतपाल का लगभग डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी के कहने पर सतपाल ने नरेंद्र की हत्या की थी। वारदात के दिन सतपाल ने नरेंद्र को शराब में नशीला पदार्थ पिलाया था। जब वह बेहोश हो गया था तो कार में आग लगाकर उसे जिंदा जलाकर मार डाला था। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी सतपाल को गिरफ्तार कर लिया। थाना के प्रभारी महिपाल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि सतपाल का पांच दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया।
गांव बिचपड़ी के अनिरुद्ध ने 30 सितंबर 2024 को अनिरुद्ध उसका चचेरा भाई नरेन्द्र करीब एक साल से कवल किशोर निवासी विष्णु नगर गोहाना के पास बतौर ड्राइवर नौकरी करता था। हर रोज की तरह की तरह 29 सितंबर पर अपनी डयूटी पर गया था और रात को वापस नहीं आया। 30 सितंबर की सुबह उसे व उसके स्वजन को सूचना मिली थी बुटाना माइनर की पटरी पर नए जींद गोहाना हाईवे के पास स्विफ्ट डिजाइर कार जली हुई है गाड़ी में पिछली सीट पर बाएं तरफ एक व्यक्ति जलकर मृत अवस्था में पड़ा है। वह मौके पर गया तो गाड़ी जलकर राख हो चुकी है और गाडी के अंदर पिछली सीट अधजली अवस्था में नरेंद्र का शव पड़ा था। उसने शक जताया था कि उसके चचेरे भाई नरेन्द्र की किसी ने हत्या करके शव को गाड़ी में डालकर आग लगा दी है। पुलिस ने इस घटना का पटाक्षेप करते हुए नरेंद्र की पत्नी और गांव के सतपाल को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि नरेंद्र की पत्नी व सतपाल का लगभग डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी के कहने पर सतपाल ने नरेंद्र की हत्या की थी। वारदात के दिन सतपाल ने नरेंद्र को शराब में नशीला पदार्थ पिलाया था। जब वह बेहोश हो गया था तो कार में आग लगाकर उसे जिंदा जलाकर मार डाला था। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी सतपाल को गिरफ्तार कर लिया। थाना के प्रभारी महिपाल ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि सतपाल का पांच दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया।