डॉ० मनोज कुमार ने सलीमपुर ट्राली के पंचों को रिकार्ड उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में प्रत्येक शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए उनका मौके पर ही निवारण करवाने का प्रयास किया जाता है। गुरूवार को आयोजित समाधान शिविर में पेंशन की शिकायत लेकर पहुंची सोनीपत निवासी सुदेश दुआ की शिकायत की सुनवाई करते हुए उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि तुरंत इनकी पेंशन बनवाई जाए ताकि यह पेंशन योजना का लाभ उठा सके।
उपायुक्त का धन्यवाद करते हुए सुदेश दुआ ने कहा कि लोगों के समस्याओं का निवारण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर लोगों को समस्याओं से राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री नायब सैनी की इस पहल को शुरू करने के लिए धन्यवाद करती हूं कि उनकी इस पहल से अब लोगों को कहीं जगह-जगह चक्कर नहीं काटने पड़ते उनकी हर समस्या का समाधान एक ही जगह हो जाता है। इसके बाद दूसरी शिकायत में गांव सलीमपुर ट्राली के पंचों ने उपायुक्त को शिकायत दी कि सरपंच द्वारा उन्हें पंचायत का रिकार्ड उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। शिकायत की सुनवाई करते हुए उपायुक्त ने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि पंचायत का रिकार्ड पंचों को उपलब्ध करवाया जाए।
गुरूवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त ने 04 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 02 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया और 02 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए निर्देश दिए कि इन शिकायतों का तुरंत समाधान करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में अब तक पहुंची 7633 शिकायतों में से 6343 शिकायतों का समाधान करवाया जा चुका है। इसके अलावा 773 शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागों में भेजा गया है और 277 शिकायतों को रिजेक्ट किया गया है।
इस मौके पर डीसीपी मनवीर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश रेणुका नांदल, डीआरओ हरिओम अत्री तथा डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।