मटिण्डू गांव के सरपंच के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देशन में लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए प्रत्येक जिला में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में उपायुक्त सहित सभी अधिकारी एक छत के नीचे उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनका निवारण करते हैं। शुक्रवार को लघु सचिवालय मेंअ उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में गांव मटिण्डू निवासी वेदपाल द्वारा गांव के सरपंच के खिलाफ दी गई शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरपंच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत गंगाना ने उपायुक्त को शिकायत दी कि उनके गांव में गन्दे पानी की निकासी को लेकर आ रही परेशानी को दूर करने का प्रबंध किया जाए और गांव के तालाब की खुदाई करवाई जाए। संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने तुरंत संबंधित बीडीपीओ को निर्देश दिए कि तुरंत तालाब की खुदाई करवाई जाए और गांव में गंदे पानी की निकासी को लेकर आ रही परेशानी के कारणों को पता लगाकर उसको दूर करना सुनिश्चित करें। मौके पर कार्यवाही होने पर ग्राम पंचायत ने उपायुक्त का धन्यवाद किया कि उनकी इस कार्यवाही से लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।
शुक्रवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त ने 11 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 02 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। इसके अलावा 09 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए निर्देश दिए कि इनका तुरंत समाधान करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर कोई व्यक्ति आपके कार्यालय में समस्या लेकर आता है तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उसकी समस्या को सुने और उसको दूर करने का प्रयास करें ताकि लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, एसीपी मलकित सिंह, डीआरओ हरिओम अत्री तथा डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।