आयुक्त ने सोमवार को 08 शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के दिए दिशा-निर्देश

  1. Home
  2. HARYANA

आयुक्त ने सोमवार को 08 शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के दिए दिशा-निर्देश

sonipat


 शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर कारगर सिद्ध हो रहे हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान होने से उनमें जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। वे जिला प्रशासन की इस मुहिम से बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं। सोमवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में आयुक्त ब्रह्मïजीत ङ्क्षसह रांगी ने 08 शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर छोटी से छोटी समस्याओं को पूरी गंभीरता से नागरिकों की संतुष्टि के साथ निपटाएं। उन्होंने बताया कि आज सोनीपत नगर निगम में आयोजित समाधान शिविर में 11 शिकायतें प्राप्त हुई। इसके अलावा गोहाना नगरपरिषद, गन्नौर, खरखौदा तथा कुण्डली नगर पालिका में कोई भी शिकायत प्राप्त नही हुई।
उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों  द्वारा प्रति कार्य दिवस पर आयोजित किये जा रहे समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा करने के प्रयास किये जाते हैं ताकि लोगों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़े तथा उन्हें सभी सेवाओं लाभ मिल सके। इस मौके पर नगर निगम से संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार, एसडीओ देवेन्द्र तथा सुनील हुड्डïा सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National