देश की संस्कृति और संस्कार को संजोने की जिम्मेदारी युवाओं की: डॉ अरविंद शर्मा
सहकारिता, कारागार, चुनाव, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि शामडी के शहीद 11 नम्बरदारों सहित असंख्य बलिदान की कीमत पर हम आजाद भारत में सांस लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। ऐसे महान लोगों की बदौलत देश को अंग्रेजी पिंजरे को तोड़ने में कामयाबी मिली है। उन्होंने युवाओं, बच्चों से आह्वान किया कि वो देश कि संस्कृति, संस्कार को संजोने की जिम्मेदारी लें, ताकि आज के भारत को हम दुनिया में सिरमौर बना सके।
मंगलवार को शामडी गांव के शहीद नम्बरदार खेल स्टेडियम परिसर में क्रांतिकारी नम्बरदार शहीदी दिवस के वार्षिकोत्सव में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शहीदों के नाम पट्ट पर नमन किया तथा हवन में आहुति डाली। आसपास के गांवों से उमड़े ग्रामीणों, स्कूली विद्यार्थियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि 1857 की क्रांति ने देश मे आजादी पाने की जो लौ जागृत की थी, उस पर पीढियां कुर्बान हुई हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बून्द-बून्द से घड़ा भरता है, उसी प्रकार शहादतों से यह आजादी हर भारतीय के नसीब में आई है। आज हम आजाद भारत में जन्म ले रहे हैं और अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं, यह केवल बलिदानियों की बदौलत है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वो इस आजादी को संभालने की जिम्मेदारी उठाएं। अब समय आ गया है कि युवा देश की संस्कृति, गौरव और संस्कार को संजोने का दायित्व निभाएं। डॉ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबक साथ-सबका विकास और भाजपा का सेवा ही संगठन का भाव हमारे अंदर जनसेवा की भावना को जगाता है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। आज प्रदेश में समाज मे अंतिम पंक्ति में मौजूद अंतिम व्यक्ति को भी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र सेवा प्रमुख कृष्ण कुमार, शामडी बुरान सरपंच हरिराम, शामडी सिसान सरपंच सुनील कुमार, शामडी लोहचब सरपंच इंद्रपाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बलराम कौशिक, आयोजन समिति प्रधान रघुबीर सिंह, उमेद सिंह, मास्टर रामकिशन, सूरजमल, अतर सिंह, ओमप्रकाश वैद्य, बलवान सिंह, कृष्ण आदि उपस्थित रहे।