गेट टू गेदर के मंच पर हरियाणा के दो मंत्री बने जय और वीरू; एक साथ गाया ये गाना

  1. Home
  2. HARYANA

गेट टू गेदर के मंच पर हरियाणा के दो मंत्री बने जय और वीरू; एक साथ गाया ये गाना

haryana


हरियाणा के राज्य मंत्री राजेश नागर ने गेट टू गेदर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उनके सहपाठी रहे मित्र और शहर के गण मान्य व्यक्तियों के अलावा उद्योगपति भी शामिल हुए। इस खास कार्यक्रम में राज्य मंत्री राजेश नागर के परम मित्र कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी पहुंचे और मंच पर उन्होंने मिलकर " बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा सलामत रहे दोस्ताना हमारा और ये दोस्ती नहीं तोड़ेंगे " गाना गाया और सभी ने इस प्रस्तुति का खूब आनंद उठाया। 


मशहूर जादूगर सम्राट शंकर जब सम्मानित होने के लिए दोनों मंत्रियों के बीच में आकर खड़े हुए तो कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जादूगर सम्राट शंकर हमारे लिए सामान्य है लेकिन वह बीच में आने की गलती ना करें नहीं तो प्रॉब्लम हो जाएगी। यह सुनते ही पूरा हाल ठहाको के साथ गंज उठा। इस मौके पर सम्राट जादूगर शंकर ने बताया कि हजारों जादू के शो करने पर उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है और वह 20,000 से ज्यादा चैरिटी शो कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों के कहने पर एक नोट से कई नोट बनाकर दिखाएं। 


कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद के विकास की जो नई गाथा अब लिखी जानी है उसके लिए वह सभी को मुबारकबाद देते हैं। राज्य मंत्री राजेश नागर के बारे में उन्होंने कहा कि यहां चाहे स्कूल के सहपाठी हैं या शहर के गण मान्य व्यक्ति हमें गाने की जरूरत नहीं है बल्कि हम दिल से एक साथ हैं। आज हम दोनों जिस जगह  पर हैं वह सब आप लोगों के प्यार की वजह से है और आपके बिना हम कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं और राजेश नागर आने वाले समय में केंद्र में जाएं या प्रदेश में रहे आपका साथ हमें हमेशा मिलता रहेगा और जो उम्मीदें आपको हमसे हैं हम कभी भी आपको निराश नहीं करेंगे।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National