जाट संस्था ने ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर गहरा शोक जताया

  1. Home
  2. HARYANA

जाट संस्था ने ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर गहरा शोक जताया

.

k9 media


रोहतक। जाट शिक्षण संस्था की प्रबंध कार्यकारिणी और कॉलेजियम सदस्यों ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर गहरा शोक जताया है। प्रधान श्री गुलाब सिंह दिमाना ने बताया कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का रोहतक की जाट शिक्षण संस्थाओं से विशेष लगाव रहा। उन्होंने इस संस्था के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान हमेशा दिया। उन्होंने कहा कि श्री चौटाला ने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की और उनके निधन से देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है। वहीं संस्थाओं से जुड़े हुए शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी और विद्यार्थी इस पुण्य आत्मा को बार-बार नमन करते हैं और ऐसी पुण्य आत्मा धरती पर बार-बार जन्म ले।
संस्था के उपप्रधान धर्मराज, महासचिव नवदीप (मोनू) और कोषाध्यक्ष सुधीर हुड्डा ने भी पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा कि दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National