JNV Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी में 20 जनवरी को एंट्रेस टेस्ट, कक्षा छठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा

उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के अध्यक्ष अजय सिंह तोमर ने बताया कि जेएनवीएसटी-2024 परीक्षा के लिए जिला में दस परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिन पर 2787 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले पात्र विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जेएनवी खारा खेड़ी में कक्षा छठी में 80 विद्यार्थियों के चयन के लिए ओएमआर आधारित यह परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इस मौके पर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खारा खेड़ी के प्राचार्य अनूप सिंह ने बताया कि जिला में प्रवेश परीक्षा के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भट्टू कलां, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय भट्टू कलां, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना, विश्वास नव शारदा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद, वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल विद्यालय मॉडल टाउन फतेहाबाद, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया, मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल रतिया तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षा केंद्रों पर 2787 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।