धन्यवादी दौरे के दौरान गांव नाहरी व मलिकपुर में पहुचंकर विधायक कृष्णा गहलावत ने जताया ग्रामवासियों का आभार
धन्यवादी दौरे के दौरान गांव नाहरी व मलिकपुर में पहुचंकर विधायक कृष्णा गहलावत ने ग्रामवासियों का आभार जताते हुए कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हलके की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है उसका वे दिल से धन्यवाद करती हैं और वे हलके की जनता को विश्वास दिलाती हैं कि वे जनता के विश्वास व उनकी उम्मीदों को कभी कम नहीं होने देंगी। उनका सबसे अधिक ध्येय जनता की समस्याओं के समाधान एवं हलके में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि हलके की जनता की जीत है। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आप लोगों के सहयोग से लगतार प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल कर तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है। यह भाजपा के शासन में हुए विकासात्मक योजनाओं व होने वाले विकास कार्यों की जीत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश में एक ऐसा राज्य है, जहां पर किसानों की सबसे अधिक फसलें एमएसपी पर खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है।
विधायक ने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी इसी नीति पर चल विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्य रह गए है या अधूरे पड़े हैं उन सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा ताकि जनता को उनका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हर क्षेत्र में हर वर्ग के हित में योजनाएं बनाई जाएगी तथा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विशेष रूप से कदम उठाए जाएंगे।
इस मौके पर जसपाल, वेदपाल, गांव की सरपंच वर्षा रानी व पूजा रानी, कुलदीप ठेकेदार, नवाब प्रधान, भोलू प्रधान, पवन नाहरी, मेहश प्रधान, आशीष मास्टर, प्रीत्तम, मुकेश कुमार, जोगेन्द्र ङ्क्षसह, राहुल दहिया, पूर्व सरपंच महेश पंडित, बिजली विभाग से एसडीओ सतीश गोयत, बीडीपीओ सुरेन्द्र आर्य, एसडीओ शिवरत्न सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी मौजूद रहे।