कुरुक्षेत्र: रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत, बस चालक की मौत

  1. Home
  2. HARYANA

कुरुक्षेत्र: रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत, बस चालक की मौत

कुरुक्षेत्र: रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत, बस चालक की मौत 

K9 MEDIA


जीटी रोड पर खानपुर कोलियां के नजदीक रोडवेज की बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार आठ साल के बच्चे और चार महिलाओं समेत 23 यात्री घायल हो गए| मृतक की पहचान सोनीपत के बयानपुर इलाके के रहने वाले 47 वर्षीय नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है| पुलिस के मुताबिक, सोनीपत डिपो की बस सुबह राजधानी दिल्ली से पंजाब के लुधियाना के लिए निकली थी| बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे| दोपहर करीब डेढ़ बजे बस खानपुर कोलियां के नजदीक पहुंची तो बस के आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक बीच सड़क पर ब्रेक लगा दिया। इसके परिणामस्वरूप उसके पीछे आ रही रोडवेज की बस उससे टकरा गई| हालांकि बस में सवार लोगों ने चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है। हादसे की सूचना पाकर पुलिस की टीम व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने बस और ट्रक में सवार लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया।यहां चिकित्सकों ने बस चालक नरेंद्र की जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

23 यात्री हुए जख्मी:

 इस भीषण हादसे में परिचालक देवीलाल 50 निवासी सोनीपत, विकास 20, आरती 23 निवासी इंद्री, गौरव 8 जिला करनाल, रामबीर 63 अंबाला छावनी, नरेश अंबाला, आशीष, मिथिलेश, रमन 26 निवासी लुधियाना, निर्मित, फरीद 50 निवासी यूपी, पूजा, चांद, चंद्रवती 56, महेंद्र 45, राघव 34, ग्रेसी शर्मा 20 निवासी दिल्ली, दिल्ली, दिल्लू 26, अशोक 66 निवासी पानीपत, राजपाल 60, सुरेंद्र सिंह 30, कृष्ण कुमार व कृष्णा देवी 50 निवासी कुरुक्षेत्र जख्मी हुए। इनमें से रामबीर की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे करनाल रेफर कर दिया।जांच अधिकारी एएसआई सुनील सैनी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National